इनमें से शहर के करीब बीस फीसदी लोग हनीमून के लिए इंटरनेशनल पैकेज भी प्रिफर कर रहे हैं। डोमेस्टिक में कश्मीर और इंटरनेशनल में यूरोप कपल्स की सबसे पहली पसंद बना हुआ है। समर सीजन को देखते हुए देश के सभी हिल स्टेशन भी लोगों को भा रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों ने खास पैकेज तैयार किए हैं। इनमें फोर और फाइव स्टार होटल में ठहरना, डिनर, लंचब्रेकफास्ट, पिक एंड ड्रॉप सुविधा के साथ साइट सीन भी दिखाए जाएंगे।
क्रूज की सैर से यादगार बनेगा जिंदगी का नया सफर
न्यू कपल्स के लिए हनीमून यादगार हो, इसके लिए उन्हें खासतौर से क्रूज की सैर कराई जाएगी। इसके लिए टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियां सिंगापुर में 8 दिन का क्रूज का पैकेज ढाई लाख रुपए में उपलब्ध करा रहे हैं। क्रूज में वे डांस पार्टी, लाइट डिस्क, कसीनो, कैंडल नाइट डिनर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कुछ एजेंसीज क्रूज के लिए 10 से 20 फीसदी तक की छूट भी दे रही हैं। हनीमून पैकेज में सबसे सस्ता पैकेज गोवा का बताया जा रहा है। यहां तीन रात और चार दिन के लिए दिल्ली से दिल्ली लाइट के जरिए 35,000 रुपए लिए जा रहे हैं।
मई के लिए बहुत ज्यादा आईं बुकिंग
प्रशांत सिंघल, संचालकटूर एंड ट्रैवल एजेंसी का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले दो साल से शादियों पर रोक लगी हुई थी। ऐसे में कपल्स हनीमून पर भी नहीं जा पा रहे थे, लेकिन इस बार तो पहले से ही बुकिंग हो रही हैं। समर सीजन होने के कारण कपल्स ठंडी जगहों (हिल स्टेशन) पर जाना पसंद कर रहे हैं। वहीं कोविड प्रोटोकाल खत्म होने का असर इंटरनेशनल बुकिंग पर भी देखने को मिल रहा है। मई महीने के लिए तो काफी अधिक बुकिंग हो चुकी है।
ये हैं पैकेज
-शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी 50,000 रुपए
-श्रीनगर 90,000 रुपए
-लेहलद्दाख 70,000 रुपए
-गंगटोक दार्जिलिंग 60,000 से 70,000 रुपए
-दुबई पांच रात 1 लाख रुपए
-बाली इंडोनेशिया 1 लाख रुपए
-थाइलैंड के चार रातपांच दिन 70,000 रुपए
-बैंकॉक पांच रात छह दिन 65,000 रुपए
-मालदीव पांच रात छह दिन सवा लाख रुपए
-यूरोप में स्विट्जरलैंड और पेरिस सात से आठ दिन चार लाख रुपए
-लंदन आठ रात नौ दिन 3 लाख 70 हजार रुपए
(नोट पैकेज की कीमत स्थानीय टूर एंड ट्रैवल कंपनी की ओर से कपल्स के लिए बताई गई है)