भांजे पर भरोसा पड़ा भारी
62 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि वो मुरैना के रहने वाले हैं सहकारी बैंक से रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो अभी एमपी ऑनलाइन शॉप चलाते हैं। 3 जून को वो एक कस्टमर की फाइल और किस्त जमा करने के लिए 50 हजार रुपए लेकर ट्रेन से ग्वालियर आ रहे थे। ट्रेन में ही उनकी मुलाकात उनके भांजे की पत्नी के भाई मनोज उर्फ पप्पू डंडोतिया से हुई जो कि ग्वालियर में ही रहता है। रिश्तेदार होने के कारण वो ट्रेन में मनोज के पास ही बैठ गए और दोनों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद मनोज ने उन्हें पीने के लिए पानी दिया जिसे पीते ही वो बेहोश हो गए।
शाम ढलते ही औरत बन जाता है पति, लगाता है बिंदिया, लिपिस्टिक, पाउडर
जब होश आया तो वो एक कमरे में थे और मनोज के साथ एक महिला व उसका एक साथी भी था। मनोज ने उनसे कहा कि उसने महिला के साथ उनके न्यूड वीडियो बना लिए हैं। बैग में रखे 50 हजार रुपए भी गायब थे। मनोज ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उनसे 2 लाख रुपए की और डिमांड की जिसके बाद उन्होंने अब पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।