scriptतांगों, बैलगाडिय़ों,साइकिलों पर बंद कराने निकले नेता, दोपहर में खुल गया शहर | Bharat Bandh latest news in hindi | Patrika News

तांगों, बैलगाडिय़ों,साइकिलों पर बंद कराने निकले नेता, दोपहर में खुल गया शहर

locationग्वालियरPublished: Sep 11, 2018 01:07:48 pm

Submitted by:

monu sahu

तांगों, बैलगाडिय़ों,साइकिलों पर बंद कराने निकले नेता, दोपहर में खुल गया शहर

Bharat Bandh

तांगों, बैलगाडिय़ों,साइकिलों पर बंद कराने निकले नेता, दोपहर में खुल गया शहर

ग्वालियर। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को किए गए भारत बंद के दौरान शहर के अधिकांश बाजार बंद रहे। दोपहर बाद दुकानें खुलने लगी थीं और वाहन भी चलने लगे थे। बंद कराने कांग्रेस नेता सुबह अपने-अपने क्षेत्रों में तांगों, बैलगाडिय़ों और साइकिलों पर नारेबाजी करते हुए निकले। जहां-जहां से रैली निकलती वहां जो दुकानें खुली थीं, बंद हो जातीं थीं। उधर रेल रोकने जा रहे माकपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें ३ घायल हो गए, एक अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें

MP में यहां खुलेआम बनाया जा रहा है नकली डीजल,पेट्रोल-डीजल लेने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर



105 माकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जिनमें ३५ महिलाएं भी हैं। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कांग्रेसी नेताओं के साथ साइकिल रैली निकलकर विरोध जताया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा सहित अन्य नेताओं ने राममंदिर पाटनकर चौराहे से साइकिल रैली निकाली।
यह भी पढ़ें

MP election 2018 : BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने दिया ऐसा बयान,कांग्रेस में मची हलचल



रैली महाराज बाड़ा पहुंची तब वहां जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा, विधायक लाखन सिंह, कांग्रेस नेता रमेश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, मोहित जाट तथा लतीफ खां मल्लू, इब्राहिम पठान व कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

भारत बंद : कांग्रेस के दिग्गज नेता पर पोती कालिख,राजनीति में मचा घमासान

तीन बजे तक के बंद में दोपहर 1 बजे बाद ही खुलने लगी थी दुकानें
कांग्रेस के बंद का असर शहर में मिलाजुला रहा। अधिकांश बाजारों में दोपहर 1 बजे दुकानें खुलने लगी थीं। शहर के दौलतगंज, माधौगंज, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टोपी बाजार, गांधी मार्केट, सराफा बाजार, जयेंद्रगंज, सदर बाजार मुरार, उपनगर ग्वालियर के किलागेट, हजीरा आदि क्षेत्रों में जरूर दुकानें बंद दिखाई दीं। चंूकि कांग्रेस ने दोपहर 3 बजे तक ही बंद का एलान किया था इसके चलते जहां दुकानें बंद थीं वहां कर्मचारी 3 बजने का इंतजार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें

Breaking : देश के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,कीचड़ उछाली,राजनीति में हडक़ंप,See video



Bharat Bandh
चोरी-छिपे बिकता रहा पेट्रोल
पेट्रोल पंपों पर चोरी-छुपे ईंधन बिकता दिखाई दिया। कहने को पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया था, लेकिन यहां आमजन को पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो