सुरक्षा के नाम पर MP पुलिस का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया
ग्वालियरPublished: Sep 27, 2022 07:32:16 pm
- सुरक्षा में लगाए थे चार पुलिसकर्मियों में से एक डबरा और एक किले पर थे तैनात
ग्वालियर। 10 साल से फरार हत्या के आराेपित के अब पकड़े जाने और फिर भाग जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके बाद अब मप्र पुलिस की वाे खामियां सामने आ रही हैं, जिनकी ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया था।