scriptमुरार में यातायात को व्यवस्थित करने बड़ा प्लान | big plan to organize traffic in Murar | Patrika News

मुरार में यातायात को व्यवस्थित करने बड़ा प्लान

locationग्वालियरPublished: Nov 11, 2019 12:10:38 am

Submitted by:

Rahul rai

बारादरी चौराहे पर स्थित पॉवर हाउस को 20 फीट अंदर किया जाएगा। साथ ही बिजली के खंभों को भी सडक़ किनारे शिफ्ट किया जाएगा

मुरार में यातायात को व्यवस्थित करने बड़ा प्लान

मुरार में यातायात को व्यवस्थित करने बड़ा प्लान

ग्वालियर। मुरार में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बारादरी चौराहे पर स्थित पॉवर हाउस को 20 फीट अंदर किया जाएगा। साथ ही बिजली के खंभों को भी सडक़ किनारे शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए रविवार को तहसीलदार नरेश गुप्ता की निगरानी में राजस्व टीम ने निरीक्षण किया। इसके बाद पॉवर हाउस के पास स्थित कुएं को आधार बनाकर सर्वे नंबर के हिसाब से 20 फीट अंदर करने के लिए चिह्नांकन किया। सडक़ किनारे सरकारी जगह को भी चिह्नित किया गया, ताकि बाद में कोई निजी भूमि बताकर अडंग़ा न लगाए।
यह है यातायात प्लान
-बारादरी से 7 नंबर चौराहे पर जाने वाले वाहन सीधे जाएंगे।
-7 नंबर चौराहा से बारादरी आने वाले वाहनों को सदर बाजार, एमएच चौराहा, सिंहपुर रोड से होकर लाया जाएगा।
-6 नंबर चौराहे से सदर बाजार, तिकोनिया, एमएच चौराहा, सिंहपुर रोड होकर भी वैकल्पिक प्लान है।
-7 नंबर चौराहे से सर्किट हाउस से होकर सदर बाजार से बारादरी पहुंचने के लिए भी प्लान है।
यह भी है प्लान
सदर बाजार क्षेत्र में जो फुटकर व्यवसाई हाथ ठेला रखकर सूखी चीजें विक्रय करते हैं, उनका व्यवस्थापन करने के लिए भी प्लानिंग बन रही है। यहां के अव्यवस्थित व्यापार को पुरानी मंडी में ले जाकर व्यवस्थित किया जा सकता है।
इसलिए हो रही कवायद
मुरार क्षेत्र के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए दिवाली से पहले विधायक मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन, एसडीएम जयति सिंह ने निरीक्षण किया था। इसके बाद से लगातार भौतिक निरीक्षण और संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।


-मुरार के यातायात को सुधारने के लिए प्रयास लगातार जारी है, सदर बाजार से हाथठेले हटाकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिए गए हैं। पुरानी मंडी मेंभी बाजार को व्यवस्थित करने की प्लानिंग है।
जयति सिंह, एसडीमए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो