scriptBig screen will be installed in hotels and malls for T20 match in Gwal | ग्वालियर में टी-20 मैच के लिए होटल और मॉल्स में लगेगी बिग स्क्रीन | Patrika News

ग्वालियर में टी-20 मैच के लिए होटल और मॉल्स में लगेगी बिग स्क्रीन

locationग्वालियरPublished: Nov 09, 2022 08:33:18 pm

Submitted by:

Harsh Dubey

सेमीफाइनल कल, भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, यंगस्टर्स के बीच टी-20 का खुमार

lskjlkskvjs.jpg

ग्वालियर. टी-20 विश्वकप एक ओर अंतिम दौर में पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर इंडिया के सेमी फाइनल में पहुंचने से खेल प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं। खासकर युवा यंगस्टर्स के बीच 20-20 का खुमार छाया हुआ है। हर कोई चाह रहा है कि इंडिया फाइनल में पहुंचे और कप जीतकर लाए। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले सेमी फाइनल से लेकर फाइनल मैच को देखने के लिए ग्वालियराइट्स ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। अधिकांश लोग जहां मैच का लुत्फ अपने घर पर ही उठाएंगे तो कुछ लोग होटल और क्लबों में लगाई गई बिग स्क्रीन पर भी इसका मजा लेंगे। कई होटल में तो क्रिकेट मैच से संबंधित डिशेज भी तैयार की जा रही हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.