ग्वालियरPublished: Nov 09, 2022 08:33:18 pm
Harsh Dubey
सेमीफाइनल कल, भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, यंगस्टर्स के बीच टी-20 का खुमार
ग्वालियर. टी-20 विश्वकप एक ओर अंतिम दौर में पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर इंडिया के सेमी फाइनल में पहुंचने से खेल प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं। खासकर युवा यंगस्टर्स के बीच 20-20 का खुमार छाया हुआ है। हर कोई चाह रहा है कि इंडिया फाइनल में पहुंचे और कप जीतकर लाए। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले सेमी फाइनल से लेकर फाइनल मैच को देखने के लिए ग्वालियराइट्स ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। अधिकांश लोग जहां मैच का लुत्फ अपने घर पर ही उठाएंगे तो कुछ लोग होटल और क्लबों में लगाई गई बिग स्क्रीन पर भी इसका मजा लेंगे। कई होटल में तो क्रिकेट मैच से संबंधित डिशेज भी तैयार की जा रही हैं।