scriptदूसरे दिन भी आई 93 शिकायतें, सबसे ज्यादा डीडीनगर से | bijli, 93 complaints were received on the second day, most from Deidan | Patrika News

दूसरे दिन भी आई 93 शिकायतें, सबसे ज्यादा डीडीनगर से

locationग्वालियरPublished: Jun 10, 2019 01:27:47 am

Submitted by:

Rahul rai

33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई थी। वहीं मैना वाली गली में ट्रांसफार्मर में आग लगने से लाइट गुल होने की शिकायत दर्ज हुई।

bijli

दूसरे दिन भी आई 93 शिकायतें, सबसे ज्यादा डीडीनगर से

ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए कॉल सेंटरों में लगातार शिकायतें आ रही हैं। दूसरे दिन भी अलग-अलग क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने 93 शिकायतें दर्ज कराईं। सबसे अधिक दीनदयाल नगर से 20 उपभोक्ताओं ने शिकायत की। यहां 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई थी। वहीं मैना वाली गली में ट्रांसफार्मर में आग लगने से लाइट गुल होने की शिकायत दर्ज हुई।
रविवार को कॉल सेंटर सिटी सेंटर पर 36 शिकायतें दर्ज हुईं, इसमें सबसे अधिक दीनदयाल नगर की रहीं। इसके अलावा मुरार, मोहन नगर सहित अलग-अलग क्षेत्रों की शिकायतें आईं। रोशनी घर में 9 उपभोक्ताओं ने फॉल्ट संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें मैनावाली गली में ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायत की गई। आग से 2 बजकर 07 मिनट पर बिजली बंद हुई और तीन बजकर 25 मिनट पर आई।
शिकायतों में दूसरा नंबर तानसेन जोन का रहा। यहां कुल 32 शिकायतों में 16 शिकायतें तानसेन नगर से दर्ज की गई। कंपू जोन में 16 शिकायतें आईं, जिसमें सबसे ज्यादा सिकंदर कंपू की रहीं। यहां 32 मिनट फॉल्ट रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो