ग्वालियर

बेटियों के प्रति नजरिया बदलने का मैसेज बांटने निकली बाइक राइडर शिल्पा

बाइक राइडर शिल्पा बोलीं…लाइफ में कुछ एसा करें कि दूसरों के लिए एग्जाम्पल बन जाएं हम

ग्वालियरSep 18, 2018 / 06:55 pm

Avdhesh Shrivastava

Bike Rider

ग्वालियर. आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वे हर बड़ा से बड़ा काम बिना किसी संशय के कर सकती हैं। लोगों में बेटियों के प्रति सोच बदलने, एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने और देश को साफ-सुथरा बनाने का मैसेज देने के लिए मुंबई की बाइक राइडर शिल्पा बालकृष्णन बुलट से ग्वालियर आईं। उनका सबसे पहला कार्यक्रम आइएचएम में स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन था, जिसमें बच्चों ने उनसे कई सवाल पूछे। साथ ही शिल्पा ने भी अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए। वह अभी तक बाइक से कई यात्राएं कर चुकी हैं। उन्होंने पूरा देश घूमने के साथ ही कई फॉरेन कंट्री भी बाइक से भ्रमण किया है।

ये इंसीडेंट किए शेयर
१ मुझे बाइक चलाने का शौक बचपन से था। एक बार मैं अपने दोस्तों से मिलने गई। तो उन्होंने मुझे कमेंट किया कि जहां देखो बाइक से चली आती है। पता नहीं बाइक से क्या कर सकती है। तभी से मैंने सोचना शुरू किया और वल्र्ड टूर का प्लान बना डाला।
२ वल्र्ड टूर के दौरान लोग मेरी बाइक और इक्युपमेंट को देखने की इच्छा जाहिर करते थे, तो मैं भी उन्हें अपनी चीजें दिखाती थी। इससे वे घुलमिल जाते थे और बहुत रिस्पेक्ट देते थे।

स्टूडेंट्स ने किए क्वेश्चन
आप अभी तक कहां-कहां बाइक राइडिंग कर चुकी हैं?
मैं बाइक से 4 लाख किमी. की दूरी तय कर चुकी हूं। इनमें म्यामार, थाईलैंड, वियतनाम, कम्बोडिया, भूटना आदि देश भी शामिल हैं। लेकिन इनमें सबसे बेहतर मुझे मेरा इंडिया लगा। मैं पूरे इंडिया का भ्रमण कर चुकी हूं।
लडक़ी होने के नाते क्या-क्या सेफ्टी इक्युपमेंट साथ रखती हैं?
ज्यादा कुछ भी नहीं। ट्रेवलिंग से जुड़ी हर चीज साथ रखती हूं। ट्रैफिक रूल्स फॉलो करती हूं।
बाइक राइडिंग से क्या मैसेज देना चाहती हैं?
तीन मैसेज: खुद सुरक्षित रहिए। ट्रैफिक सिग्नल फॉलो करिए और कुछ एेसा करिए कि दूसरों के लिए एग्जाम्पल बनें।
बजट कहां से मिलता है?
मैंने अपनी नौकरी से सेविंग की थी। उसी से मैं घूम रहीं हूं। मेरी मां बहुत सपोर्टिव हैं।
बाइक रैली किस तरह आपको मोटिवेट करती है?
मुझे लोगों से मिलना, बात करना, नई जगह पर जाना पसंद है। इसके लिए बाइक राइडिंग से अच्छा कुछ भी नहीं। इसलिए इसे चुना।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.