दो दिन से लापता जेठ-बहू के शव पेड़ पर लटके मिले,सामने आई ये सच्चाई
दरअसल जियोस की बैठक में जब सहरिया क्षेत्रों में बिजली पहुुंचाने के मुद्दे पर बात हुई,तो एसई विद्युत ने वन विभाग के अड़ंगे की बात कही। इस पर जब डीएफओ सामान्य वनमण्डल सफाई दे रहे थे,तभी बैठक में मौजूद भाजपा नेता सीताराम आदिवासी तैश खा गए और असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए डीएफओ सामान्य वन मण्डल सहित दूसरे अफसरों को भ्रष्ट तक कह डाला।
breaking : अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे खाई में गिरी कार,युवक की मौत
उन्होंने बैठक में अफसरों पर जानबूझकर सहरिया आदिवासियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए जब बैठक में गालियां देना शुरू कर दिया। तो सांसद अनूप मिश्रा ने दखल देते हुए सीताराम आदिवासी को रोका और समझाया कि इस तरह से बात नहीं करते हैं।Ganga Dussehra 2018 : गंगा दशहरा पर स्नान करने से 10 तरह के पापों से मिलती है मुक्ति,जरूर करें यह उपाय
मगर तैश खाए सीताराम आदिवासी ने उनकी बात को भी अनसुना कर दिया और श्योपुर ही श्योपुर की बात करने,कराहल विजयपुर के सहरियाओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए बाहर निकल गए। इस दौरान विशेष बात यह रही कि अपनी पहली बैठक ले रहे प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे।अभिनव पल्लव, डीएफओ,सामान्य वन मण्डल श्योपुर