scriptBLO work after school time is the rule, doing it during school time | शाला समय के बाद बीएलओ कार्य करने का है नियम, कर रहे स्कूली समय में | Patrika News

शाला समय के बाद बीएलओ कार्य करने का है नियम, कर रहे स्कूली समय में

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 05:43:36 pm

जिले भर में बीएलओ के रूप में अतिरिक्त कार्य में लगाए गए 1729 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ का कार्य नियम के मुताबिक शाला समय के बाद करना...

teacher
शाला समय के बाद बीएलओ कार्य करने का है नियम, कर रहे स्कूली समय में
ग्वालियर. जिले भर में बीएलओ के रूप में अतिरिक्त कार्य में लगाए गए 1729 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ का कार्य नियम के मुताबिक शाला समय के बाद करना होता है। लेकिन बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक उक्त अतिरिक्त कार्य के एवज में शाला में अध्यापन कार्य ही नहीं करते। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम प्रभावित होने की दशा में अपने नाकारेपन का ठीकरा बीएलओ के रूप में मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी पर फोड़ दिया जाता है।उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों मतदाता सूची अपडेट की जा रही हैं। सही वोट बढ़ाने और गलत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग के 1729 पोङ्क्षलगबूथों शिक्षकों को बीएलओ का कार्य दिया गया है। ऐसे में शिक्षक अपनी शैक्षणिक गतिविधियों से पूरी तरह बेखबर होकर केवल बीएलओ के कार्य का राग अलाप रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.