Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया ब्लड डोनेट

कोरोना वायरस के बीच जहां लोग घरों में कैद हैं। वहीं ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें थैलेसीमिया पेशेंट और अन्य मरीजों की चिंता है, जिन्हें समय-समय पर ब्लड की जरूरत होती है। ऐसे लोगों की मदद के लिए शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन के बीच मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया ब्लड डोनेट

लॉकडाउन के बीच मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया ब्लड डोनेट

ग्वालियर. कोरोना वायरस के बीच जहां लोग घरों में कैद हैं। वहीं ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें थैलेसीमिया पेशेंट और अन्य मरीजों की चिंता है, जिन्हें समय-समय पर ब्लड की जरूरत होती है। ऐसे लोगों की मदद के लिए शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है। जरूरतमंदों को फ्री ब्लड अवलेबल कराने के साथ ही वह लोगों को मोटिवेट कर ब्लड देने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एडवोकेट कामना राजोरिया, सोनवीर गौतम, बॉबी सिंह राम गर्ग, रवि, बलराम, विनोद आदि ने जहां ब्लड डोनेट किया, वहीं शिप्रा के फाउंडेशन सुधीर दुरापे ने धर्म से ऊपर उठकर प्लेटलेट्स दान कर जरूरतमंद सैयद मकसूद अली की जान बचाई।

गेम्स खेल किया एंजॉय

ग्वालियर. स्वीट वुमन ग्रुप की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने अपनी फैमिली के साथ एंजॉय किया और फोटो शेयर किए। इसमें किसी ने अपनी परिवार के साथ रामायण और महाभारत देखी तो किसी ने गेम खेलकर एंजॉय किया। यह आयोजन संस्था की अध्यक्ष रेखा बंसल द्वारा किया गया।