इससे पहले सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना डायल-100 पर मिलते ही पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया था। SSP ग्वालियर नाश्ता छोड़कर सीधे स्टेशन जा पहुंचे। BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) को भी बुला लिया गया था। पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन को खाली कराया और यहां डस्टबिन से लेकर बेंच, स्टॉल, वेटिंग हॉल तक की सर्चिंग की। स्टेशन पर अचानक इतनी संख्या में पुलिस बल और BDS की टीम को देखकर यात्री भी दहशत में आ गए थे। लोगों को लगा कि अग्निपथ को लेकर फिर कोई हंगामा हुआ है, लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों ने बताया कि यहां बम होने की सूचना मिली है। हालांकि BDS की सर्चिंग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इसे फेक सूचना माना और सूचना देने वाले की तलाश उसके मोबाइल नंबर से शुरु कर दी।
सोमवार सुबह पुलिस अफसर अपने रूटीन काम में व्यस्त थे तभी डायल 100 पर कॉल करने वाले ने स्टेशन पर बम होने और कुछ ही देर में ब्लास्ट होने की सूचना दी। पुलिस और कुछ पूछती कि सूचना देने वाले ने कॉल कट कर मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस अफसरों ने तत्काल स्टेशन के लिए टीमों को रवाना किया और जिले के SSP अमित सांघी खुद नाश्ता अधूरा छोड़कर मौके पर पहुंच गए। जब तलाशी में कुछ नहीं मिला तो सूचना देनेवाले के मोबाइल नंबर से उसकी तलाश शुरु की गई. उसे आखिरकार देर शाम पकड लिया गया.