scriptहज यात्रा के लिए पांच लाख रुपए लेकर बुकिंग की, वीजा कैसिल होने पर रकम लौटाने से किया इंकार | Booked with five lakh rupees for Haj pilgrimage, refused to return the | Patrika News

हज यात्रा के लिए पांच लाख रुपए लेकर बुकिंग की, वीजा कैसिल होने पर रकम लौटाने से किया इंकार

locationग्वालियरPublished: Dec 08, 2019 10:39:58 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक और एजेंट पर धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

हज यात्रा के लिए पांच लाख रुपए लेकर बुकिंग की, वीजा कैसिल होने पर रकम लौटाने से किया इंकार

हज यात्रा के लिए पांच लाख रुपए लेकर बुकिंग की, वीजा कैसिल होने पर रकम लौटाने से किया इंकार

ग्वालियर। हज यात्रा के लिए दो लोगों ने बड़ोदरा के टूर एंड ट्रेवल्स को पांच लाख रुपए देकर बुकिंग कराई थी। लेकिन बाद मंें उनका बीजा कैसिंल हो गया। इस पर उन्होने रकम और पासपोर्ट लौटाने को कहा। पहले ट्रेवल्स संचालक टालता रहा। फिर मोबाइल बंद कर लिया। जब उन्हंे लगा रकम नहीं मिलने वाली तो थाने में शिकायत की। इंदरगंज थाना पुलिस ने ट्रेवल्स संचालक और एजेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घोसीपुरा निवासी हाजी अब्दुल हक के साथ धोखाधड़ी हुई है। हाजी अब्दुल ने बताया उन्होंने भी हज के लिए बडोदरा के मॉर्डन टूर एंड ट्रेवल्स से बुकिंग कराई थी। कई और लोगों की भी इसी ट्रेवल्स से बुकिंग कराई थी। वह हज यात्रा करके भी आ गए। इसलिए उस ट्रेवल्स पर उन्हें विश्वास हो गया था। ट्रेवल्स की ईमानदारी को देखकर उन्होंने शहर के ही एक पति-पत्नी की उसी ट्रेवल्स से बुकिं ग कराई। जिन्हें हज की यात्रा करनी थी उन्होंने हाजी अब्दुल को पांच लाख रुपए के चैक दिए। हाजी अब्दुल ने अपने खाते से उस टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के संचालक को रकम ट्रांसफर कर दी। हज की तारीख नजदीक आने से पहले बीजा कैसिल हो गया। चूंकि जब बुकिंग हुई तब तय हो गया था कि अगर बीजा कैंसिल होता है तो रकम लौटानी होगी। इस पर उन्होंने ट्रेवल्स संचालक से रकम बापस मांगी। पहले तो वह टालता रहा। बाद में उसने मोबाइल ही बंद कर लिया। परेशान होकर हाजी अब्दुलहक ने पुलिस से शिकायत की। इस पर इंदरगंज थाना पुलिस ने मॉर्डन टूर एंड ट्रेवल्स, लाराइव टूर एंड ट्रेवल्स का मालिक, मुसैन(एजेंट)पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो