ग्वालियर

विजन प्लान वाले युवाओं को प्रोत्साहित करेगा ब्राह्मण समाज

– ब्रह्म के स्वर पत्रिका की बैठक में लिया गया निर्णय

ग्वालियरNov 08, 2020 / 11:25 pm

Narendra Kuiya

विजन प्लान वाले युवाओं को प्रोत्साहित करेगा ब्राह्मण समाज

ग्वालियर. समाज हित के लिए सार्थक सोच के साथ विजन प्लान और एक्शन की समझ रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि वे बेहतर तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन कर अपनी छाप छोड़ सकें। यह बात समाजसेवी एमडी पाराशर ने ब्रह्म के स्वर सामाजिक एवं अनुसन्धान पत्रिका की साप्ताहिक बैठक में फूलबाग स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी के सभागार में कही। पाराशर ने कहा की सर्व ब्राह्मण साख सहकारी संस्था युवाओं के भविष्य को संवारने में महती भूमिका निभाएगी। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ.केशव पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि साइंस और टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक युग में युवाओं को बदलते वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। साथ ही स्वयं को स्थापित करने के अलावा समाज में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध करनी होगी। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य केपी नारोलिया का पत्रिका के सहायक संपादक जीतेन्द्र शर्मा ने शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर नारोलिया ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन थियोसोफिकल सोसाइटी के सचिव दिव्यार्थ दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र मुद्गल ने किया। इस मौके पर एसके शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, अरविन्द जैमिनी, विजय पांडेय, जगदीश पाठक आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.