ग्वालियर

Breaking : कांग्रेस के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,भाजपा को चुनाव में मिलेगा फायदा

Breaking : कांग्रेस के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,भाजपा को चुनाव में मिलेगा फायदा

ग्वालियरSep 21, 2018 / 04:56 pm

monu sahu

Breaking : कांग्रेस के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,भाजपा को चुनाव में मिलेगा फायदा

ग्वालियर। प्रदेश में दो माह बाद विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस सहित कई पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं और प्रदेश की शिवराज सरकार और कांग्रेस जी जान से चुनाव जीतने के लिए जुट गई है। लेकिन एससी एसटी एक्ट के विरोध हर किसी पर भारी पड़ता जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर जब शिवपुरी आए तो करणी सेना के काले झंडों से बचने के फेर में वे नाक-कान जांच शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने की बजाए बॉम्बे कोठी पहुंचे। जहां पर सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने बिना झंडों के नारेबाजी करके व तख्तियां दिखाकर घेराव किया।
यह भी पढ़ें

दो सगे भाई सहित एक साथ उठी चार अर्थी,हर आंख से निकल रहे थे आंसू,वीडियो में देखें कैसे आई मौत

बॉम्बे कोठी पर सिंधिया ने सपाक्स कार्यकर्ताओं से चर्चा की और फिर अगले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम्यूनिटी हॉल में आ गए। कार्यक्रम में जैसे ही वे बाहर निकले तो करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष व दो-तीन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडे छीनने का न केवल प्रयास किया,बल्कि एक कांग्रेस नेता ने तो करणी सेना के प्रदेश संयोजक में चांटा मार दिया।
यह भी पढ़ें

Breaking : एमपी के इन चार मार्गों पर दौड़ेगी 16 नॉन एसी बसें,लोगों में खुशी



मारपीट के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता शिकायत करने कोतवाली पहुंच गए। वहीं यह घटना आने वाले दिनों में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा सकती है। क्योकि दो माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले यह घटना कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए चिंता बन सकती है। वहीं भाजपा को एक बड़ा फायदा भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : तैरना नहीं आता था पर छोटे को डूबता देख बड़ा भाई भी कूदा,चार की मौत


कुछ ऐसा हुआ घटनाक्रम
दोपहर 12.30 बजे सांसद सिंधिया को ग्वालियर वायपास पर स्थित लश्करी बगीचा में नाक-कान जांच शिविर का शुभारंभ करने आना था। करणी सेना के कार्यकर्ता वायपास से पूर्व एक होटल पर इक_े हो गए। यह सूचना पुलिस को मिल गई तो होटल के आसपास लगभग दो दर्जन पुलिस जवान वहां पहुंच गए। जैसे ही सांसद सिंधिया का वाहन आया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वाहन पर चारों तरफ से चढ़ गए और इस तरह घेर लिया कि सिंधिया किसी को नजर न आएं। कांग्रेसियों में इतनी घबराहट थी कि ट्रक के सामने से उल्टी साइड से निकालकर ले गए। सिंधिया शिविर में जाने की बजाए सरकुलर रोड से होते हुए छत्री रोड और फिर बाजाघर से होकर बॉम्बे कोठी पहुंच गए। सिंधिया के साथ कांग्रेस नेताओं के वाहनों का लंबा काफिला भी साथ चल रहा था।
यह भी पढ़ें

Breaking : गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए चार किशोर खदान में डूबे,देखें वीडियो



सपाक्स ने दिखाईं तख्तियां, लगाए माई के लाल के नारे
सांसद सिंधिया जब बॉम्बे कोठी पहुंचे तो वहां पर पूर्व से मौजूद सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे न दिखाकर सिर्फ तख्तियां दिखाईं और हम हैं माई के लाल,के नारे लगाए। स्थिति यह बनी कि सपाक्स कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी घुस गए तो फिर सिंधिया ने बॉम्बे कोठी के बरामदे में कोना पकड़ लिया। बाद में उन्होंने सपाक्स कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
 

 

मोदी सरकार ने किया संशोधन
सांसद सिंधिया ने सपाक्स कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि शिवपुरी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते मैं आपकी सुरक्षा का दायित्व लेता हूं। जब उनसे पूछा कि आप एट्रोसिटी एक्ट संशोधन के खिलाफ हैं या नहीं?, तो सिंधिया ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि भले ही यह एक्ट कांग्रेस की सरकार के समय बना,लेकिन इसमें संशोधन तो केंद्र की मोदी सरकार ने किया।
 

प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने छाती ठोक कर कहा था। सिंधिया ने कहा कि हमें संसद में बोलने ही नहीं दिया जाता। जब उनसे पूछा कि आपकी सरकार आएगी तो क्या इस संशोधन में बदलाव होगा,तो सिंधिया बोले कि पहले सरकार तो बनवाओ। यह कहकर वे आगे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
 

कम्यूनिटी हॉल के बाहर निकलते ही दिखाए काले झंडे
बॉम्बे कोठी से सांसद सिंधिया का काफिला गांधी पार्क स्थित कम्यूनिटी हॉल पहुंचा,जहां महिला सम्मेलन कार्यक्रम में सिंधिया शामिल हुए। कार्यक्रम खत्म होते ही सांसद सिंधिया जैसे ही बाहर निकलकर अपने वाहन में सवार हुए तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में से करणी सेना के प्रदेश संयोजक अतुल सिंह व दो-तीन कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और काले झंडे दिखाए।
 

एकाएक काले झंडे निकलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडे छीनने का प्रयास किया तो एक झंडा सिंधिया के वाहन में ही गिर गया। काले झंडे दिखाकर करणी सेना के कार्यकर्ता वहां से भीड़ में ही खो गए। लेकिन इसी बीच करणी सेना के प्रदेश संयोजक अतुल सिंह में कांग्रेस नेता अजयराज शर्मा ने चांटा मार दिया। यह आरोप अतुल सिंह ने लगाते हुए कोतवाली जाकर शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.