scriptसीपी कॉलोनी में पकड़ा दलाल, 38 हजार के टिकट मिले | broker caught in CP Colony, got 38 thousand tickets | Patrika News

सीपी कॉलोनी में पकड़ा दलाल, 38 हजार के टिकट मिले

locationग्वालियरPublished: Nov 13, 2019 12:54:27 am

Submitted by:

Rahul rai

आरपीएफ को दोनों आइडी से बने 38 इ-टिकट पिछली यात्रा के मिले, जिनकी कीमत 38,396 रुपए है, इन्हें जब्त कर लिया।

सीपी कॉलोनी में पकड़ा दलाल, 38 हजार के टिकट मिले

सीपी कॉलोनी में पकड़ा दलाल, 38 हजार के टिकट मिले

ग्वालियर। सीपी कॉलोनी चोरी छिपे इ-टिकट बनाकर बेच रहे दलाल को मंगलवार को आरपीएफ ने पकड़ लिया। दलाल आनंद त्रिपाठी पुत्र रामकुमार त्रिपाठी से आरपीएफ ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी आइडी से टिकट बनाते हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सूर्या कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के टिकट बनाते हैं। इन टिकटों के वह ज्यादा पैसे लेते हैं। वह एक प्राइवेट आइडी से भी टिकट बनाते है। आरपीएफ को दोनों आइडी से बने 38 इ-टिकट पिछली यात्रा के मिले, जिनकी कीमत 38,396 रुपए है, इन्हें जब्त कर लिया।
दलाल पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ टीआइ आनंद पांडेय ने बताया कि कई दिनों से इ-टिकट दलाल की जानकारी मिल रही थी। कार्रवाई में आरपीएफ एसआइ अवधेश गोस्वामी, केदार मीणा, वीके राय आदि शामिल रहे। आरपीएफ द्वारा इ-टिकट बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी दलाल बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में कई क्षेत्रों में दलाल अपनी आइडी से टिकट बनाकर बेच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो