पिटाई से पिता की हालत खराब थी। घर में अकेले थे देखने वाला कोई नहीं था। उधर मौहल्ले वालों ने पुलिस को बताया है बाबू को शराब की लत थी। आए दिन घर में नशे की वजह से झगड़ा होता था। पत्नी गुस्से में भाई के साथ चली गई है। तब से बाबू ज्यादा शराब पी रहा था ।
रविवार को उसे खून की उल्टी भी हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया । दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। बाबू की मौत का कारण पिटाई या शराब क्या रहा है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।
मीरा नगर, मुरार में कालीचरण जाटव पुत्री हुब्बीलाल की रविवार को मौत हो गई। कालीचरण नगरनिगम में बाबू था। उसकी पत्नी मीरा का निधन हो चुका था। कालीचरण ने करीब सात पहले सरिता निवासी शिकहोबाद से दूसरी शादी की थी।
मीरा नगर, मुरार में कालीचरण जाटव पुत्री हुब्बीलाल की रविवार को मौत हो गई। कालीचरण नगरनिगम में बाबू था। उसकी पत्नी मीरा का निधन हो चुका था। कालीचरण ने करीब सात पहले सरिता निवासी शिकहोबाद से दूसरी शादी की थी।
मीरा से शादी के बाद कालीचरण के बेटियां हुई थी। दूसरी पत्नी से विवाह के बाद बेटा है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कालीचरण तीन चार दिन से अकेला था। रविवार को सुबह से घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास रहने वालों ने उसके घर में झांका कालीचरण पलंग पर लेटा था।
उसने खून की उल्टी की थी। उसकी हालत गंभीर देखकर पड़ोसियों ने उसके रिश्तेदारों को बताया। कालीचरण को इलाज के लिए भेजा वहां उसकी मौत हो गई।
बेटियां बोली, सौतले मामा ने लाठियों ने पीटा
कालीचरण की बेटियों ने बताया सौतेली मां सरिता आए दिन पिता से झगड़ा करती थी। उनके बीच झगड़ा सुनकर सरिता का भाई अवनीश अक्सर आता था। पिता को धमकाता था। 3-4 दिन पहले भी अवनीश आया था। उसे पिता को लाठियों से पीटा था।
बेटियां बोली, सौतले मामा ने लाठियों ने पीटा
कालीचरण की बेटियों ने बताया सौतेली मां सरिता आए दिन पिता से झगड़ा करती थी। उनके बीच झगड़ा सुनकर सरिता का भाई अवनीश अक्सर आता था। पिता को धमकाता था। 3-4 दिन पहले भी अवनीश आया था। उसे पिता को लाठियों से पीटा था।
उन्हें घर से बाहर निकाल कर ईंटें मारी थीं। इससे पिता के पैर में गहरी चोट आई थी। उनकी मारपीट कर अवनीश बहन सरिता को साथ ले गया। तब से सरिता मायके में हैं। इस दौरान अवनीश ने चाचा देबू को भी बुलाया था। वह बुजुर्ग हैँ। उन्होंने पिता और अवनीश के बीच विवाद शांत कराया था।
मौत की वजह शराब या पिटाई
कालीचरण की मौत शराब पीने से हुई है या पिटाई से उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। कालीचरण और सरिता को बुलाया गया है। उनसे पूछताछ में घटना पता चलेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
शैलेन्द्र भार्गव मुरार टीआई
मौत की वजह शराब या पिटाई
कालीचरण की मौत शराब पीने से हुई है या पिटाई से उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। कालीचरण और सरिता को बुलाया गया है। उनसे पूछताछ में घटना पता चलेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
शैलेन्द्र भार्गव मुरार टीआई