scriptBullet sound from silencer is increasing headache and bringing deafnes | साइलेंसर से गोली की आवाज बढ़ा रही सिरदर्द और ला रही है बहरापन | Patrika News

साइलेंसर से गोली की आवाज बढ़ा रही सिरदर्द और ला रही है बहरापन

locationग्वालियरPublished: Aug 31, 2023 06:44:05 pm

Submitted by:

Rahul Thakur

सावधान : पटाखे और गोली की आवाज कर रही परेशान

साइलेंसर से गोली की आवाज बढ़ा रही सिरदर्द और ला रही है बहरापन
साइलेंसर से गोली की आवाज बढ़ा रही सिरदर्द और ला रही है बहरापन
ग्वालियर. कानफोड़ू पटाखे की आवाज निकालने वाली बाइक के कारण लोग परेशान हैं। कुछ युवा बुलेट वाहन में रेट्रो साइलेंसर लगवा कर धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई धरपकड़ नहीं हो रही। आरटीओ के नियम कहीं तेज आवाज में टूट रहे हैं तो कहीं मॉडिफाइड वाहन आराम से सड़कों पर चल रहे हैं। शहर में दौड़ रही बुलेट बाइक में अवैध रूप से रेट्रो साइलेंसर लगाए जा रहे हैं। इनसे पटाखा या बंदूक की गोली चलने जैसी आवाज निकलती हैं। बीच सड़क पर युवा तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए यह आवाज निकालते हैं। ऐसे में हादसा होने का भी डर बना रहता है।
बुजुर्ग और दिल के मरीजों के घातक
तेज आवाज वाले साइलेंसर की आवाज बुजुर्ग और दिल के मरीजों के लिए घातक साबित हो रही है। बाइक के शौकीन युवा नए साइलेंसर को निकालकर लंबी पाइप वाले साइलेंसर लगवा रहे हैं। इसके कारण कई बार पीछे से तेज आवाज आने से राहगीर डर जाते हैं। तेज ध्वनि के साथ फायर की आवाज निकलती है। बाइक का एक्सीलेटर बढ़ाकर गलियों में भी ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है, जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों, दिल की बीमारी वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.