ग्वालियर

श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार से आ रही थी बस तभी सामने आया कुछ ऐसा की हो गया हादसा, दो दर्जन से ज्यादा घायल

हरिद्वार गए श्रद्धालुओं से भरी बस सुबह बिरखड़ी के निकट पलट जाने से इसमें सवार लोगों में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।

ग्वालियरDec 21, 2017 / 05:42 pm

shyamendra parihar

ग्वालियर/भिंड। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार गए श्रद्धालुओं से भरी बस बुधवार को सुबह बिरखड़ी के निकट पलट जाने से इसमें सवार लोगों में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर सात घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है।
 

देश के इस किले पर बनेगा फाइव स्टार होटल, सुविधाएं ऐसी जो किसी ने सोची न हों

यह हादसा सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति के सड़क पार कर रहा था और इसी बीच एक बाइक सवार आ गया जिससे बस चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और राहगीर को टक्कर मारते हुए बस सड़क किनारे खंती में पलट गई।
बस क्रमांक यूपी 75 एम 7477 वापसी में पलटने से इसमें सवार लोगों में वीरेंद्र पुत्र केदार निवासी बामौर, विजय पुत्र शहजाद निवासी बिरखड़ी, राखी पत्नी विनोद, श्रीकृष्ण पुत्र शंकर निवासी बामौर, प्रेमवती पत्नी श्रीकुष्ण निवासी बामौर, सोनकली पत्नी कमलसिंह निवासी बसारा, सरोज पत्नी रामरतन गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

सरकार का सबसे बड़ा फैसला,अब सरकारी खर्चे पर होगा दिल का इलाज,बस भरें ये फार्म

 

इन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है जबकि अन्य घायलों में गुड्डी पत्नी उमेश कुशवाह निवासी बसारा, रामअवतार पुत्र जयश्रीराम राठौर निवासी वार्ड क्रमांक एक गोहद, राकेश पुत्र दुर्जनसिंह कुशवाह निवासी बसारा, बालेश्वर पुत्र रामेश्वर कुशवाह, रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर कुशवाह निवासी बसारा, ग्यासोबाई पत्नी सूबेदार कुशवाह निवासी बामौर, गोमाबाई पत्नी माधवसिंह कुशवाह निवासी छैंकुर मौहल्ला गोहद, फूलसिंह पुत्र रतीराम कुशवाह निवासी बामौर, रामअवतार पुत्र किशोरीलाल निवासी छैकुर मौहल्ला, मंजूबाई पत्नी रामेश्वरसिंह कुशवाह, भग्गोबाई पत्नी राकेशसिंह कुशवाह, राखी पत्नी विनोद निवासी वार्ड क्रमांक एक गोहद, सुखदेवी पत्नी मुन्नालाल कुशवाह निवासी बसारा, दीपक पुत्र छोटेलाल कुशवाह, छोटेलाल पुत्र भूपसिंह निवासी वार्ड क्रमांक एक, द्रोपती पत्नी भोगीराम, मंजू पत्नी महेश कुशवाह निवासी बामौर, महेश पुत्र वृंदावन, भगवती पत्नी मोहनसिंह, श्यामप्यारी पत्नी रामप्रकाश निवासी बामौर शामिल हैं।
 

गुजरात में भाजपा की जीत पर ये क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कही ये बड़ी बात


दुर्घटना की जानकारी जैसे प्रशासन एवं पुलिस को लगी वैसे ही मौके पर एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना, नायब तहसीलदार वंदना बघेल व गोहद टीआई विनय यादव पहुंचे। घायलों को तत्परता से निकलवाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
गोहद पुलिस ने राकेश कुशवाह पुत्र रामेश्वर कुशवाह 28 साल निवासी बसारा की रिपोर्ट पर बस क्रमाक यूपी 75 एम 7477 के चालक दीवानसिंह यादव निवासी इटावा के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने और दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.