ग्वालियरPublished: Jan 10, 2023 08:50:28 am
deepak deewan
फंसे रह गए यात्री, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला
ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर के यात्रियों को लेकर पुरी पहुंची एक बस में आग लग गई. वीडियो कोच बस में एकाएक धुआं उठा और आग लग गई. बस धूं—धूं कर जल उठी. बस में कोहराम मच गया. कई यात्री फंसे रह गए जिन्हें खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं पर वीडियो कोच बस के साथ सारा सामान खाक हो गया.