scriptBus carrying passengers from Gwalior reached Puri on fire | धू धू कर जल उठी 40 यात्रियों से भरी वीडियो कोच बस, मच गया कोहराम | Patrika News

धू धू कर जल उठी 40 यात्रियों से भरी वीडियो कोच बस, मच गया कोहराम

locationग्वालियरPublished: Jan 10, 2023 08:50:28 am

Submitted by:

deepak deewan

फंसे रह गए यात्री, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला

bus_10jan.png
फंसे रह गए यात्री, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर के यात्रियों को लेकर पुरी पहुंची एक बस में आग लग गई. वीडियो कोच बस में एकाएक धुआं उठा और आग लग गई. बस धूं—धूं कर जल उठी. बस में कोहराम मच गया. कई यात्री फंसे रह गए जिन्हें खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं पर वीडियो कोच बस के साथ सारा सामान खाक हो गया.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.