scriptट्रैक्टर को बचाने यात्रियों से भरी बस पलटी,10 लोग घायल | bus overturned save the tractor ten passengers injured | Patrika News

ट्रैक्टर को बचाने यात्रियों से भरी बस पलटी,10 लोग घायल

locationग्वालियरPublished: Oct 08, 2017 06:58:44 pm

Submitted by:

monu sahu

शहर से सटे नूराबाद से शनिचरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक निजी यात्री बस पलट जाने से उसमें सवार १० से अधिक लोग घायल हो गए

bus

bus overturned save the tractor,

ग्वालियर/मुरैना। शहर से सटे नूराबाद से शनिचरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक निजी यात्री बस पलट जाने से उसमें सवार १० से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार की शाम चार बजे औरुआपुरा के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस मुरैना से गोहद जा रही थी। यात्री बस क्रमांक एमपी ०६ पी ०१२९ तकरीबन पौने चार बजे मुरैना से गोहद के लिए रवाना हुई। नूराबाद क्षेत्र में वह शनिचरा की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड़ गई।
यह खबर भी पढ़ें : कोचिंग में पढ़ाई के नाम पर युवक कर रहे थे स्टंट,छात्राओं को देख कह डाली यह बात

इसी दौरान बस चालक ने औरुआपुरा के पास सामने से तेज रफ्तार में चले आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास किया। चालक ने बस की स्टेयरिंग घुमाई तो उसका एक पहिया रोड के किनारे बने बड़े गड्ढे में चला गया, जिससे बस पलट गई।
यह खबर भी पढ़ें : जिला पंचायत सदस्य चाचा का किडनैप कर रहे थे बदमाश,भतीजे को देख कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

जिससे उसमें सवार हरेन्द्र सिंह ३० वर्ष निवासी महाराज सिंह का पुरा, विजय पुत्र हरेन्द्र सिंह २ वर्ष महाराज सिंह का पुरा, वर्षा पत्नी वासुदेव २६ वर्ष पुर पढ़ावली, सुनीता पत्नी जागेश्वर गोहद, जागेश्वर पुत्र देवीदीन गोहद तथा कृष्णा पुत्र जागेश्वर ८ वर्ष गोहद, मंजेश ३० वर्ष पुर पढ़ावली सहित १० यात्री घायल हो गए।
यह खबर भी पढ़ें : पत्नी कर रही थी करवाचौथ की तैयारी तभी पति ने पीछे से आकर दी ऐसी सजा,पूरे कमरे में फैल गया खून

घटना की सूचना पाकर पायलट वासुदेव परिहार तथा आरक्षक सतेन्द्र गुर्जर सबसे पहले मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालकर नूराबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां से तकरीबन आधा दर्जन घायलों को मुरैना रैफर कर दिया गया। शेष घायलों को नूराबाद अस्पताल में ही उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो