scriptBusiness is affected due to parking problem, fear of hackers remains i | पार्किंग की समस्या से कारोबार हो रहा प्रभावित, ऑनलाइन कारोबार में हैकर्स का बना रहता है डर | Patrika News

पार्किंग की समस्या से कारोबार हो रहा प्रभावित, ऑनलाइन कारोबार में हैकर्स का बना रहता है डर

locationग्वालियरPublished: Aug 08, 2023 11:12:09 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- चैंबर भवन में हुई समूह क्रमांक-10 थोक सोना-चांदी व्यवसाय एवं समूह क्रमांक-11 खेरीज सोना-चांदी व्यवसाय की बैठक

पार्किंग की समस्या से कारोबार हो रहा प्रभावित, ऑनलाइन कारोबार में हैकर्स का बना रहता है डर
पार्किंग की समस्या से कारोबार हो रहा प्रभावित, ऑनलाइन कारोबार में हैकर्स का बना रहता है डर
ग्वालियर. मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से मंगलवार को समूह क्रमांक-10 थोक सोना-चांदी व्यवसाय एवं समूह क्रमांक-11 खेरीज सोना-चांदी व्यवसाय की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक में सराफा कारोबारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन ने कहा कि हमें व्यापार के नए तरीकों को अपनाना पड़ेगा, हॉलमार्क को हमें अपनाना चाहिए। ऑनलाइन कारोबार की ओर भी बढ़ें लेकिन इसमें सावधानी रखना होगी क्योंकि हैकर्स से परेशानी बनी रहती है। शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि हमें अपने तथा स्टाफ के वाहनों को दुकान के बाहर न रखते हुए निर्धारित पार्किंग में रखना चाहिए। कार्यकारिणी समिति सदस्य अभिषेक गोयल सन्नी ने कहा कि धारा-411 व 412 से व्यापारियों को परेशान किया जाता है। इसका हल ढूंढना चाहिए तथा छोटे व्यापारी भी हॉलमार्क की तरफ बढें़ इसके लिए बैंकों से उनको पूंजीगत सहायता मिले इसके प्रयास होना चाहिए। मुख्य बाजारों तथा चौराहों पर प्रशासन के जो कैमरे बंद हैं, उन्हें चालू किया जाना चाहिए। कार्यकारिणी समिति सदस्य अजित जैन ने कहा कि सराफा व्यवसायियों की समस्याएं एक जैसी हैं। कार्यकारिणी समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण गर्ग ने कहा कि पार्किंग की समस्या के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है और दीपेश अग्रवाल ने कहा कि सराफा बाजार में ट्रैफिक स्टाफ पर्याप्त न होने से परेशानी है, यदि स्टाफ को बढा दिया जाए तो यातायात की समस्या नहीं रहेगी। कार्यकारिणी समिति सदस्य रवि जैन ने कहा कि नवदुर्गा से लेकर दीपावली तक नवयुवक सर्राफा संघ की ओर से आकर्षक विद्युत व्यवस्था की जाती है। इसके लिए विद्युत रियायती दर पर मिलना चाहिए। साथ ही, साहूकारी लायसेंस को बनवाने तथा रिन्यू कराने दोनों में फीस एक समान है। लायसेंस रिन्यू कराने पर फीस कम होना चाहिए व साहूकारी लायसेंस की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.