scriptकोरोना कफ्र्यू में लॉक हुआ सराफा बाजार का कारोबार, अक्षय तृतीया पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, आज पसरा है सन्नाटा | Business of bullion market locked in Corona curfew, there was no place | Patrika News

कोरोना कफ्र्यू में लॉक हुआ सराफा बाजार का कारोबार, अक्षय तृतीया पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, आज पसरा है सन्नाटा

locationग्वालियरPublished: May 14, 2021 01:13:19 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– फीकी पड़ी चमक : पिछले साल भी अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन था, इस बार भी व्यापारियों की सारी उम्मीदें हुई लॉक, एक माह पूर्व शुरू होती हैं सराफा बाजार में अक्षय तृतीया की खरीदी- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है शुभ, 100 करोड़ से अधिक का कारोबार चौपट, कारोबारियों के साथ कारीगर भी प्रभावित

,

कोरोना कफ्र्यू में लॉक हुआ सराफा बाजार का कारोबार, अक्षय तृतीया पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, आज पसरा है सन्नाटा,कोरोना कफ्र्यू में लॉक हुआ सराफा बाजार का कारोबार, अक्षय तृतीया पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, आज पसरा है सन्नाटा

ग्वालियर. शहर के ह्लदय स्थल महाराज बाड़ा के पास कोरोना कफ्र्यू के बीच यह है सराफा बाजार का नजारा। सहालग की धूम और अक्षय तृतीया के बीच हालात यह होते हैं कि खरीदारों की भीड़ के कारण कई बार यहां पैर रखने की जगह नहीं होती। अभी यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। अगर कोई दिखाई दे रहा है तो पुलिस का पहरे के साथ दो तरफ लगे बेरिकेड्स। लश्कर, उपनगर ग्वालियर और मुरार के करीब 700 से अधिक सराफा कारोबारियों को कोविड-19 की दूसरी लहर इन दिनों करीब 100 करोड़ से अधिक का नुकसान दे रही है। गत वर्ष भी कोरोना लॉकडाउन के चलते सराफा बाजार के कारोबार चौपट हो गया था। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदी को शुभ माना जाता है और 15 दिन पहले से कारोबारी इसकी तैयारी करते हैं, पर कोरोना कफ्र्यू ने न केवल व्यापारियों को निराश किया है बल्कि कारीगरों का काम भी प्रभावित हुआ है।
महीने भर में महंगे हो गए सोना-चांदी
वर्तमान में सोने के भाव 49700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम 72000 रुपए प्रति किलो हैं। वहीं महीने भर पहले 13 अप्रैल को सोने के दाम 48800 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी के भाव 69100 रुपए प्रति किलो थे। एक माह में सोना 900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 2900 रुपए किलो महंगी हो चुकी है।
कुछ दुकानों के बाहर लिखे हैं मोबाइल नंबर
वैसे तो इन दिनों कोरोना कफ्र्यू के चलते सराफा बाजार में ग्राहकी पूरी तरह से बंद है फिर भी कुछ सराफा कारोबारियों ने अक्षय तृतीया पर अपने दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर लिखे कागज चिपका दिए हैं। बताया जाता है कि ऐसे लोग सीधे घर पर गोल्ड की सुविधा दे रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन गोल्ड कॉइन की बिक्री भी जारी है। वहीं केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोग स्कीम के नए चरण में 17 से 21 मई तक निवेश कर सकेंगे।
दो साल से हालत खराब
सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्कर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन और सराफा संघ चौक बाजार उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष जवाहर जैन ने बताया कि पिछले साल भी इन्हीं दिनों बाजार बंद हुए थे। इस साल भी यही स्थिति है। अक्षय तृतीया पर हर वर्ष करीब 100 करोड़ का कारोबार होता है। इस वर्ष भी अच्छी उम्मीद थी क्योंकि इन दिनों पर कोरोना कफ्र्यू की वजह से दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं। सोना खरीदने के लिए लोगों के फोन भी आ रहे हैं, पर अभी सभी को मना कर रहे हैं। सराफा कारोबारी गौरव गोयल के मुताबिक इन दिनों सहालग की मांग के चलते भी सोना-चांदी का अच्छा कारोबार होता है। लगातार दूसरा साल होगा जब अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार बंद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो