scriptव्यापारी कोई नींबू नहीं जो हर कोई निचोड़ ले | Businessman no lemons that everyone squeezes | Patrika News

व्यापारी कोई नींबू नहीं जो हर कोई निचोड़ ले

locationग्वालियरPublished: Mar 13, 2021 11:46:14 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– जीएसटी और ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में कैट ने इंदरगंज चौराहे पर दिया धरना

व्यापारी कोई नींबू नहीं जो हर कोई निचोड़ ले

व्यापारी कोई नींबू नहीं जो हर कोई निचोड़ ले

ग्वालियर. जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ एवं ऑनलाइन कंपनियों की मनमानी के विरुद्ध कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से शनिवार को व्यापारियों के साथ इंदरगंज चौराहे पर धरना दिया गया। यह धरना सुबह 10 से 12 बजे तक दिया गया। धरने में मौजूद कैट मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा व्यापारी कोई नींबू नहीं है जो कोई भी आकर निचोड़ ले। अब व्यापारी जागरूक हो चुका है और अब किसी भी स्थिति में अन्याय सहन नहीं करेगा। व्यापारी अपने साथ होने वाले हर अन्याय का डटकर मुकाबला करेगा। धरने को संबोधित करते हुए व्यापारियों ने कहा कि अब वो समय नहीं है कि हमें कोई भी चांटा मारे तो हम दूसरा गाल आगे कर देंगे। सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। व्यापारी अब दमन को सहन नहीं करेंगे। जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं कोषाध्यक्ष जेसी गोयल ने जीएसटी के प्रावधानों के बारे में बताया। धरने को प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, डॉ. प्रकाश अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, अनिल जैन, रवि कुमार गर्ग, बबलू गुप्ता, मयूर गर्ग, रीना गांधी आदि ने भी संबोधित किया।
जीएसटी के विरोध में रैली 20 मार्च को
कैट के आंदोलन के अगले चरण में 20 मार्च को रैली निकाली जाएगी। ये रैली शाम 4 बजे नदी गेट से प्रारंभ होगी। रैली दाल बाजार, नया बाजार, कम्पू, रॉक्सी पुल, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, ओल्ड हाईकोर्ट होते हुए इंदरगंज चौराहे पहुंचेगी। इसके बाद 26 मार्च को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिये जायेंगे। जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल ने जीएसटी के प्रावधानों के बारे में बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो