ग्वालियर

15 अगस्त तक बीआइएस ने हॉलमार्क नियमों में रियायत नहीं दी तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे सराफा कारोबारी

– देश भर में एक साथ होगी शुरूआत, एक हजार से अधिक सराफा कारोबारियों ने एचयूआइडी के विरोध में टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक में लिया निर्णय, 15 अगस्त तक कारोबारियों को रियायत देने का कहा था बीआइएस ने- पहले चरण में देश भर के सांसदों को लिखेंगे पत्र, फिर एक दिन दुकानें करेंगे बंद

ग्वालियरAug 07, 2021 / 08:52 am

Narendra Kuiya

15 अगस्त तक बीआइएस ने हॉलमार्क नियमों में रियायत नहीं दी तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे सराफा कारोबारी

ग्वालियर. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने 15 अगस्त तक हॉलमार्क के नियमों में रियायत देने की बात कही थी, यदि अब इसमें रियायत नहीं दी जाती है तो देश भर के सभी सराफा कारोबारी आंदोलन की राह पकड़ेंगे। यह निर्णय देश भर के सराफा कारोबारियों ने एचयूआइडी के विरोध में टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक के दौरान लिया है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि बीआइएस के साथ दिल्ली में हुई बैठक में सराफा कारोबारियों को रियायत देने के लिए कहा गया था, यदि ऐसा नहीं होता है तो देश भर के सभी सराफा कारोबारी एक साथ आंदोलन करेंगे।
इ-मेल से करेंगे विरोध प्रकट
मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि सर्वप्रथम देश भर के सांसदों को ज्ञापन के जरिए एचयूआइडी की विसंगतियों की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपभोक्ता मामलों के पीयूष गोयल और बीआइएस को देश भर के ज्वैलर्स इ-मेल से अपना विरोध प्रकट करेंगे। इसके साथ ही एक दिन के लिए देश भर में कारोबार बंद रखा जाएगा।
इन मुद्दों पर जताई थी सहमति
टास्क फोर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में भारतीय मानक ब्यूरो के डीजी प्रमोद तिवारी ने हॉलमार्क और एचयूआइडी, स्टॉक डिक्लेरेशन की परेशानियों को लेकर कई मांगों पर मौखिक समर्थन दिया था। इसमें मुख्य रूप से व्यापारी को स्टॉक डिक्लेरेशन में पीस की जानकारी नहीं देते हुए सिर्फ वजन का उल्लेख करते हुए जानकारी देनी है। जिन 256 जिलों में हॉलमार्क आवश्यक किया गया है, वहां 40 लाख की छूट वाले व्यापारियों को बगैर लाइसेंस के हॉलमार्क जेवर बेचने की अनुमति हो। – सेक्शन 15 से 17 को हटाया जाए। हॉलमार्क ज्वैलरी की फ्री टेस्टिंग में गड़बड़ी आने पर जिम्मेदारी हॉलमार्क सेंटर की होनी चाहिए ना कि ज्वेलर्स की। डायमंड ज्वेलरी में डायमंड लगाने के पहले खोका में हॉलमार्क होना चाहिए।
हॉलमार्क कानून जितना सरल होगा उतनी ही तेजी से होंगे रजिस्ट्रेशन
टास्क फोर्स की बैठक में सराफा कारोबारियों ने कहा कि हॉलमार्क कानून जितना सरल होगा, उतनी ही तेजी से ज्वैलर्स हॉलमार्क का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। 21 वर्षों में ज्वैलर्स ने सिर्फ 32 हजार रजिस्ट्रेशन कराए थे और पिछले दो महीनों में करीब 45 हजार ज्वैलर्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। कारोबारियों ने यह सुझाव भी दिया कि ज्वैलरी का स्टॉक बिक्री करने के लिए अभी 31 अगस्त तक का समय दिया गया है, इसकी अवधि तीन माह और बढ़ाई जानी चाहिए।
ये रहे मौजूद
सराफा कारोबारियों की वर्चुअल टास्क फोर्स बैठक में देश भर के करीब एक हजार से अधिक सराफा कारोबारी जुड़े थे। बैठक में महाराष्ट्र सराफा एसोसिएशन, पुणे सराफा एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल सराफा एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश सराफा एसोसिएशन, दिल्ली सराफा एसोसिएशन के साथ मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।

Home / Gwalior / 15 अगस्त तक बीआइएस ने हॉलमार्क नियमों में रियायत नहीं दी तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे सराफा कारोबारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.