scriptCA course can be done in less than one lakh rupees | एक लाख रुपए से भी कम खर्च में हो जाता है सीए कोर्स | Patrika News

एक लाख रुपए से भी कम खर्च में हो जाता है सीए कोर्स

locationग्वालियरPublished: Sep 08, 2023 10:44:05 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

सीए के सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में शामिल हुए स्टूडेंट्स

एक लाख रुपए से भी कम खर्च में हो जाता है सीए कोर्स
एक लाख रुपए से भी कम खर्च में हो जाता है सीए कोर्स
ग्वालियर. दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंन्ट्स की ग्वालियर ब्रांच की ओर से सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम जेयू के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। आइसीएआइ के प्रेसीडेंट सीए अनिकेत तलाटी और वाइस प्रेसीडेंट सीए रंजीत अग्रवाल ने सभी बच्चों से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित दीपक सिंघल ने बताया कि बिना लक्ष्य निर्धारित किये और बिना प्लानिंग के किसी भी क्षेत्र में अपनी जगह बना पाना मुश्किल है। यह वह समय है जबकि आपको अपने करियर के बारे में सोचना होगा और प्लानिंग करनी होगी। इसके अलावा वरिष्ठ सीए अशोक विजयवर्गीय ने बच्चों को सीए कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी। काउंसलर सीए सुमित निगम ने सीए कोर्स से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि अब इंस्टीट्यूट द्वारा नई कोर्स स्कीम में आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को 3 की जगह 2 साल कर दिया गया है और हर ग्रुप में एक-एक पेपर भी कम कर दिया है। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे जिनके जवाब भी काउंसलर और मुख्य वक्ता ने दिए। ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि सीए कोर्स ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने में लगभग एक लाख रुपए से भी कम खर्च आता है। सीए का कार्यक्षेत्र बढऩे के कारण इनकी मांग भी लगातार बढ़ी है। इस मौके पर ब्रांच के सीए गोपी मंधान, कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल, पूर्व चेयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया आदि मौजूद रहे। संचालन सीए निधि अग्रवाल ने और आभार सीए अजीत बंसल ने व्यक्त किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.