scriptकैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाने का संदेश | Cadets gave message to save daughter from street plays | Patrika News
ग्वालियर

कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाने का संदेश

15 एमपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित संयुक्त एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया। समापन की पूर्व संध्या पर कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर हर एक का दिल जीता। उन्होंने देशभक्ति गीतों पर खूब कदम थिरकाए।

ग्वालियरAug 06, 2019 / 12:26 am

Harish kushwah

ncc news

ncc news

ग्वालियर. 15 एमपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित संयुक्त एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया। समापन की पूर्व संध्या पर कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर हर एक का दिल जीता। उन्होंने देशभक्ति गीतों पर खूब कदम थिरकाए। आई लव माय इंडिया…, मेरे देश की चिड़िया सोना उगले… आदि सॉन्ग ने उपस्थित लोगों का मन मोहा। यह शिविर कैंप कमांडेंट जोगिंदर सिंह तंवर के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा था। शिविर में कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रोग्राम में कड़े अभ्यास कराए गए। जिसमे थल सेना शिविर ग्रुप कॉम्पिटिशन में ग्वालियर ग्रुप की टीम का चयन हुआ। सभी चयनित कैडेट्स इसी माह सागर में होने वाले थल सेना शिविर में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समादेशक ब्रिगेडियर विेमदेव सूंघ उपस्थित रहे।
अधिकारियों और कै डेट्स ने किया पौधरोपण

कैडेट्स ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव साझा किए। साथ ही योग पिरामिड, कृष्ण लीला, देश भक्तिगीत, दहेज प्रथा पर लघु नाटक एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नंदा बल्लभ, ले नरेन्द्र सिंह कुशवाह, सूबेदार मेजर अलीशेर खान, प्रचार प्रमुख नेत्रपाल सिंह जादौन, सूबेदार जरनल सिंह, सूबेदार उम्मंद सिंह भदौरिया, नायब सूबेदार अजय कुमार थापा, बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम सतीष कुमार, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Home / Gwalior / कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाने का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो