script

26 फरवरी के भारत व्यापार बंद के लिए कैट ने चैंबर से मांगा समर्थन

locationग्वालियरPublished: Feb 11, 2021 07:03:28 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कार्यकारिणी में चर्चा कर निर्णय लेंगे

26 फरवरी के भारत व्यापार बंद के लिए कैट ने चैंबर से मांगा समर्थन

26 फरवरी के भारत व्यापार बंद के लिए कैट ने चैंबर से मांगा समर्थन

ग्वालियर. जीएसटी के कड़े प्रावधानों एवं जीएसटी के सरलीकरण के लिए कैट की ओर से 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का आव्हान किया गया है। गुरुवार को कैट पदाधिकारियों ने अपने जन समर्थन मांगो अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से की। चैंबर के अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव डॉ.प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त सचिव वसंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बृजेश गोयल से मिलने के लिए कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल चैंबर भवन पहुंचे। उन्होंने जीएसटी की विसंगतियों के बारे में चर्चा की और 26 फरवरी के बंद के लिए समर्थन मांगा। चैंबर पदाधिकारियों ने कहा है कि बंद के जितने भी बिन्दु हैं उन बिन्दुओं के साथ हमें अवगत करा दें। हम चैंबर की कार्यकारिणी में चर्चा कर निर्णय लेंगे। कैट पदाधिकारियों ने कहा है कि जन समर्थन मांगो अभियान के अगले चरण में 12 फरवरी को शाम 4:30 बजे दाल बाजार व्यापारी एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारियों एवं औद्योगिक संगठनों से समथर्न मांगने के लिए कैट ग्वालियर टीम, कैट मध्यप्रदेश टीम एवं कैट महिला विंग जायेगी। इसके साथ ही 12 फरवरी को शाम 5 बजे निजी होटल में कैट की कोर ग्रुप मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद को लेकर हम किस प्रकार आंदोलन चलायेंगे, इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो