कैट ने जागरूकता रथ निकालकर कहा मास्क नहीं तो सामान नहीं
- 700 से अधिक मास्क बांटे

ग्वालियर. मास्क लगाये जाने को लेकर 6 से 13 अप्रैल तक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को अभियान में जागरूकता रथ के साथ सांसद विवेक शेजवलकर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कमल माखीजानी, कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने उपनगर ग्वालियर, चौक बाजार मस्जिद से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया और यह जागरूकता अभियान किला गेट, फोर्ट रोड चौराहा होता हुआ हजीरा पर समाप्त हुआ। इसमें करीब 700 से अधिक मास्कों का वितरण किया गया एवं लोगों को मास्क नहीं तो सामान नहीं का अनुरोध किया। मास्क नहीं तो बात नहीं इस स्लोगन के साथ कैट के मध्यप्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, उपनगर ग्वालियर सराफा बाजार के अध्यक्ष जवाहर जैन, सचिव अभिषेक गोयल, राजेन्द्र जैन, अशोक अग्रवाल, हजीरा किराना व्यवसायी संघ, किराना बाजार उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष गोपाल दास मंगल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण ठक्कर, विनोद गुप्ता, नरेन्द्र पोपली, महेन्द्र अग्रवाल, प्रशांत जैन, गोपाल गोयल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जागरूकता रथ पर सवार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने लोगों को मास्क पहनने के लिए और वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज