व्यापारिक समस्याओं के लिए कैट करेगा सत्याग्रह
- कई मुद्दों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर उतरकर होगा सत्याग्रह

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। प्राय: देखने में आता है कि मध्यप्रदेश में चुनाव के समय व्यापारियों को लोक लुभावने वायदे किये जाते हैं। मुख्यमंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधि व्यापरियों के आसपास उन्हें प्रलोभन देते हैं, लेकिन चुनाव बीतने के बाद सही बात पर कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं होता और मुख्यमंत्री से मिलने का समय अगर मांगा जाता है तो उनके पास समय नहीं होता। ऐसी अनेक व्यापारिक समस्याएं हैं जिनके लिए सत्य का आग्रह करना जरूरी है, इसलिए कैट सत्याग्रह करने जा रहा ह।
सिटी सेंटर स्थित होटल में संपन्न हुई कैट के पदाधिकारियों एवं कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट रूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला संयोजक दीपक पमनानी उपस्थिति थे। बैठक में विभिन्न एजेन्डे पर चर्चा करते हुए कैट पदाधिकारियों ने कहा कि विक्टोरिया मार्केट की पुन: स्थापना होना है, लोहिया बाजार को जमीन मिलना है, नये व्यापारिक क्षेत्रों का विकास होना है, दाल बाजार के व्यापारियों को जीडीए से नई भूमि दिलाना है, वर्तमान में कोविड-19 के समय में शादी-विवाह एवं इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर क्षमता से आधे व्यक्तियों को अनुमति दिलाना है। ऐसे अनेक विषय हैं जो राज्य शासन के विचार के लिए लम्बित हैं, लेकिन अनेकों प्रयास करने के बाद भी इनका हमें सही निराकरण प्राप्त नहीं हुआ है। इन मांगों के लिए कैट योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर उतरकर सत्याग्रह करेगा। अभी कोविड-19 के प्रकोप के कारण हम आंदोलन वर्चुअल रूप से भी कर सकते हैं। कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि कैट की साधारण सभा की बैठक 24 अप्रैल शनिवार को रखी गई है, जिसमें नवीन सदस्यों का निर्धारण एवं सत्र 2021-22 का बजट पास कराया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, गोपाल जायसवाल, विकास हरलालका, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, नीरज चौरसिया, जय संचेती, मनोज चौरसिया, राजेश बनवारी, साधना शांडिल्य, समीर अग्रवाल, दिलीप कुमार पंजवानी, ललित नागपाल, राहुल अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज