scriptCandy was being packed in confectionery factory without date | कन्फैक्शनरी फैक्ट्री में बिना डेट के पैक हो रही थी कैंडी, लिए सेंपल | Patrika News

कन्फैक्शनरी फैक्ट्री में बिना डेट के पैक हो रही थी कैंडी, लिए सेंपल

locationग्वालियरPublished: Sep 22, 2022 02:43:36 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

ग्वालियर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने बुधवार को हारकोटा सीर में कन्फैक्शनरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि फैक्ट्री में कैंडी को पैक करने के लिए निर्माण तिथि को रैपर पर नहीं लिखा गया था। इसको लेकर सवाल करने पर संचालक कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीम ने सेंपल लेकर 41028 रुपए की पैक केंडी जब्त कर ली।

कन्फैक्शनरी फैक्ट्री में बिना डेट के पैक हो रही थी कैंडी, लिए सेंपल
कन्फैक्शनरी फैक्ट्री में बिना डेट के पैक हो रही थी कैंडी, लिए सेंपल
जब्ती के साथ लिए छह सेंपल
बुधवार की शाम निरीक्षण करने निकली खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता , निरूपमा शर्मा और लखनलाल कोरी की टीम हारकोटा सीर में श्याम बिहार कॉलोनी में संचालित फैक्ट्री में पहुंची थी। टीम ने सबसे पहले फर्म मालिक जय कुमार लखवानी को बुलाया। निरीक्षण में एआर केंडी के पैकेट पर निर्माण तिथि नहीं लिखी गई थी। इसके बाद टीम ने छह सेंपल लिए। ए आर कच्चा आम फ्लेवर्ड कैण्डी, कुल्फी चुरन, न्यू खट्टा आम फ्लेवर्ड कैण्डी, ए आर लंदन मिल्क फ्लेवर्ड कैण्डी, शुगर और सैलखडी के सेंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.