scriptकॅरियर खराब कर देता है नशा | Career spoils intoxication | Patrika News

कॅरियर खराब कर देता है नशा

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2019 01:14:39 am

Submitted by:

prashant sharma

जो युवा ड्रग्स की लत में पड़ जाता है, वह अपराधी प्रवृत्ति का हो जाता है।

कॅरियर खराब कर देता है नशा

कॅरियर खराब कर देता है नशा

ग्वालियर. चेन स्नेचिंग की घटना के पीछे ड्रग्स ही है। क्योंकि मादक पदार्थो का सेवन करने वाले युवा वर्ग ही इस प्रकार की घटना करते है, जिसका मुख्य कारण पैसा न होना है। जो युवा ड्रग्स की लत में पड़ जाता है, वह अपराधी प्रवृत्ति का हो जाता है। नशे के सौदागार अपने थोड़े से आर्थिक लाभ के लिए बचपन से लेकर युवा होती पीढ़ी को उस गहरी खाई में घकेल रहे है, जहां से निकल पाना काफ ी दुष्कर होगा। यह बात माधव कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सेमिनार में एडीजी राजाबाबू ने कही। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। विशिष्ठ अतिथि डॉ. आलोक पुरोहित, डॉ. रविकांत अदालत वाले ने की। अध्यक्षता मनोज चतुर्वेदी ने की।
गीता लाएगी विचारों में परिवर्तन
राजाबाबू सिंह ने कहा कि नशे की लत सबसे ज्यादा युवाओं में है। नशे की लत का मुख्य कारण टेंशन, पारिपारिंक कारण, बुरी संगत, दोस्ती, परिवार में कोई नशे का आदी व्यक्ति आदि कारण हैं। इन युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए गीता का वाचन करना चाहिए, जिसमें कर्म की प्रधानता को महान बताया गया है। युवाओं का यही कॉलेज का टाइम है, जो वह किस ओर जा सकते हैं। युवा अपनी इच्छा शक्ति पर नियंत्रण रख ड्रग्स से दूर रह सकते हैं और अपने सही भविष्य का चुनाव कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो