scriptसड़क निर्माण घपला: 1 करोड़ की आर्थिक अनियमितता में सीईओ सहित 4 पर दर्ज होगा केस | case of fraud in road construction sada gwalior case | Patrika News

सड़क निर्माण घपला: 1 करोड़ की आर्थिक अनियमितता में सीईओ सहित 4 पर दर्ज होगा केस

locationग्वालियरPublished: Aug 06, 2018 10:19:16 am

Submitted by:

Gaurav Sen

सड़क निर्माण घपला: 1 करोड़ की आर्थिक अनियमितता में सीईओ सहित 4 पर दर्ज होगा केस

ग्वालियर। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) द्वारा 7 साल पहले मोतीझील से तिघरा तक सड़क निर्माण में की गई आर्थिक अनियमितता की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और इस मामले में जल्द ही तत्कालीन साडा सीईओ सहित 4 अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है। इस मामले में लोकायुक्त ने ठेकेदार को अनुचित तरीके से लगभग 1 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाने के लिए साडा के दो सीईओ, पूर्व अध्यक्ष सहित 11 अधिकारियों को दोषी माना था।


इनको माना अनियमितता का जिम्मेदार

बगैर अर्थदंड वसूले, समय वृद्धि स्वीकृत कर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए तत्कालीन उपयंत्री अजित कुमार जैन, एसके श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल ङ्क्षसह चौहान, तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरुण शुक्ला, कार्यपालन यंत्री बीपी माथुर, कार्यपालन यंत्री सह अधीक्षण यंत्री यूएस मिश्रा, डीडी मिश्रा, अधीक्षण यंत्री जीएन सिंह जिम्मेदार पाए गए हैं। साथ तत्कालीन साडा सीईओ वीके शर्मा और आदित्य सिंह तोमर, तत्कालीन साडा अध्यक्ष जयङ्क्षसह कुशवाह को भी प्रथम जिम्मेदार माना गया था। सूत्र बताते हैं कि इनमें से उपयंत्री अजित जैन, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री सह अधीक्षण यंत्री यूएस मिश्रा और तत्कालीन और वर्तमान प्रभारी सीईओ वीके शर्मा पर एफआइआर दर्ज की जा सकती है।

साडा की ग्राउंड रिपोर्ट: 26 साल में 6 अरब रुपए खर्च फिर भी बसाहट नहीं, 364 आवासों में खर्च किए 100 करोड़

 

ऐसे हुई अनियमितताओं की जिम्मेदारी तय

* अनुबंध की शर्तों के विपरीत परफॉर्मेंस सिक्योरिटी की राशि की वसूली तय किए जाने के लिए साडा के तत्कालीन लेखाधिकारी एमके अग्रवाल, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री डीके मिश्रा, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह तोमर जिम्मेदार हैं।

* ठेकेदार को हुए अधिक भुगतान की वसूली ब्याज सहित नहीं की गई और उसको लाभ पहुंचाया गया। इस काम के लिए तत्कालीन उपयंत्री लेखाधिकारी, अधीक्षण यंत्री सहित साडा सीईओ जिम्मेदार हैं।

* एसओआर में प्रावधित डिस्मेंटलिंग आइटम के स्थान पर बिटुमिनस सर्फेस आइटम लेने के साथ-साथ ठेकेदार को 53 लाख 62 हजार 189 रुपए का भुगतान कर दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो