ग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 06:08:19 pm
Ashtha Awasthi
बिगड़ते रिश्ते: अधिकतर मामले पति-पत्नी की प्रताड़ना के
ग्वालियर। शहर में महिला प्रताड़ना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पड़ाव स्थित महिला थाना में ही हर रोज 10 से 15 मामले हर रोज आ रहे हैं, जिसमें से अधिकतर मामलों को काउंसिलिंग करके सुलझा दिया जाता है, ताकि किसी का परिवार न बिगड़े। जिन मामलों में महिलाएं कॉउंसलिंग करने से मना कर देती हैं, तब एफआइआर दर्ज कर ली जाती है। कुछ मामलों में परिवार के लोगों द्वारा ही छेड़छाड़, पति द्वारा मारपीट जैसे मामलों में पुलिस तुरंत केस दर्ज कर लेती है। थाने में हर दिन महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले दर्ज किये जाते हैं।