scriptकैथलैब की ट्रायल शुरू, मरीजों को कल से मिल सकती है सुविधा | Cathlab trial begins, patients can get facility from tomorrow | Patrika News

कैथलैब की ट्रायल शुरू, मरीजों को कल से मिल सकती है सुविधा

locationग्वालियरPublished: Sep 09, 2019 12:23:51 am

जेएएच में लंबे समय बाद कैथलैब का उद्घाटन पांच दिन पहले हो गया, लेकिन मरीजों को इलाज के लिए अभी इंतजार ही करना पड़ रहा है। उद्घाटन के बाद से ही कैथलैब…

jah

कैथलैब की ट्रायल शुरू, मरीजों को कल से मिल सकती है सुविधा

ग्वालियर. जेएएच में लंबे समय बाद कैथलैब का उद्घाटन पांच दिन पहले हो गया, लेकिन मरीजों को इलाज के लिए अभी इंतजार ही करना पड़ रहा है। उद्घाटन के बाद से ही कैथलैब की मशीनों में इमेज सेटिंग की गई और अब ट्रायल लिया जा रहा है। सोमवार को अंतिम ट्रायल लिया जाएगा। अगर सोमवार को ट्रायल ठीक रहा तो मंगलवार से यह मरीजों के लिए शुरू हो जाएगी। वहीं मशीन का उद्घाटन के बाद से ही कैथलैब में मरीजों के जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। डॉ. पुनीत रस्तोगी का कहना है कि कैथलैब में लगी मशीनों की इमेज सेटिंग के बाद अब ट्रायल शुरू हो गई है। सोमवार को अगर ट्रायल सही रही तो मंगलवार से यह मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू हो सकती है।
यह रहेगी जांच की कीमत
अभी हाल ही में संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैथलैब की जांचों के कीमत तय की गई है। जिसमें पचपन हजार में एंजियोप्लास्टी, चार हजार में एजियोग्राफी और दो हजार में पेसमेकर की फीस मरीज को देनी होगी। इसके साथ पेसमेकर में लगने वाली मशीन को मरीज को लाना होगी। यह मशीन अलग- अलग कीमत की आती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो