ग्वालियर

CBSE BOARD EXAM 2019: इंग्लिश कोर में रीडिंग और राइटिंग सेक्शन इजी, हार्ड रहे थर्ड सेक्शन ऑप्शन

CBSE BOARD EXAM 2019: इंग्लिश कोर में रीडिंग और राइटिंग सेक्शन इजी, हार्ड रहे थर्ड सेक्शन ऑप्शन

ग्वालियरMar 02, 2019 / 08:31 pm

Gaurav Sen

If you want to take board exams then keep these rules carefully

ग्वालियर। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की शुरुआत शनिवार से हुई। इसके लिए शहर में कुल 15 स्कूल को सेंटर बनाया गया था। एग्जाम के पहले दिन क्लास 10वीं का इन्फो टेक्नोलॉजी और 12वीं के इंग्लिश कोर का पेपर था। दोनों ही एग्जाम से स्टूडेंट्स संतुष्ट नजर आए। इन्फो टेक्नोलॉजी पेपर जहां आसान रहा, वहीं इंग्लिश कोर पेपर के थर्ड सेक्शन हार्ड रहा, लेकिन ऑप्शन का फायदा स्टूडेंट्स को मिला। पहली शिफ्ट से 1.30 बजे पेपर देकर निकले स्टूडेंट्स बोले कि बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हमारा आसान रहा, अब अगले पेपर की तैयारी है। इसी क्रम में 7 मार्च को क्लास 10वीं का मैथ्स का पेपर और 12वीं का 5 मार्च को फिजिक्स का पेपर है।

पब्लिक रिव्यू से रिलेटेड थे क्वेश्चन
इंग्लिश कोर एक्सपर्ट बंशीधर दीक्षित ने बताया कि लास्ट ईयर की अपेक्षा स्टूडेंट्स ने इस बार अधिक क्वेश्चन अटेम्प्ट किए। इस बार उन्हें च्वॉइसेज अधिक मिल सकी, जिस कारण से उन्होंने कोई क्वेश्चन स्किप नहीं किया। पेपर के फस्र्ट सेक्शन में रीडिंग पोर्शन रखा गया था, जिसमें 2 पैसेज शामिल किए गए थे। सेकंड सेक्शन राइटिंग था, जिसमें फॉर्मल लेटर, डिबेट स्पीच, आर्टिकल को शामिल किया गया था। इसमें पब्लिक रिव्यू से रिलेटेड क्वेश्चन थे। थर्ड सेक्शन लिट्रेचर का रहा। यह थोड़ा हार्ड था, लेकिन इसमें ऑप्शन अधिक दिए गए थे। वहीं इन्फो टेक्नोलॉजी का ओवर ऑल पेपर इजी रहा। बीच-बीच में कुछ क्वेश्चन ने थोड़ा परेशान किया, जो घुमाकर पूछे गए थे।

एबनेजर बना आदर्श एग्जामिनेशन सेंटर
एबनेजर स्कूल को आदर्श एग्जामिनेशन सेंटर के रूप में डवलप किया गया था। पैरेंट्स के लिए क्लास से दूर पैरेंट्स वेटिंग लॉन बनाया गया था, जहां पैरेंट्स रुककर अपने बच्चों का वेट कर सकते थे। बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैग डिपोजिट सेंटर बनाया गया था। बच्चों के वेलकम के लिए डीडी नगर गेट से अंदर स्कूल तक के लिए बस की व्यवस्था की गई थी। कैंपस में मोटिवेशनल बोड्र्स बनाए गए थे, जिसे देखकर बच्चे मोटिवेट हों।

ये रहे एग्जाम सेंटर
केवी-1, केवी-2, केवी-3, केवी-5, रामश्री स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल, प्रगति विद्यापीठ, मॉर्निंग स्टॉर स्कूल, अमर पब्लिक स्कूल, विद्या भवन, ग्रीनवुड स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, देहली पब्लिक एकेडमी, एबनेजर स्कूल।

स्टूडेंट्स कमेंट
इंग्लिश कोर के सेक्शन सी का नॉवेल पार्ट थोड़ा टफ था। लेकिन इसमें ऑप्शन अच्छे दिए गए थे, जिस कारण मैंने अटेम्प्ट किया। ओवर ऑल पेपर इजी रहा।
मोहित पांडे, स्टूडेंट

इंग्लिश कोर में रीडिंग तथा राइटिंग सेक्शन काफ ी आसान रहा। थर्ड सेक्शन में थोड़ी परेशानी आई। लेकिन तैयारी करने वालों के लिए पेपर आसान रहा।
निकेत सिंह, स्टूडेंट

Home / Gwalior / CBSE BOARD EXAM 2019: इंग्लिश कोर में रीडिंग और राइटिंग सेक्शन इजी, हार्ड रहे थर्ड सेक्शन ऑप्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.