क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी
ग्वालियरPublished: Nov 04, 2023 11:55:10 am
उप निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा


क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी,क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने शुक्रवार को ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल संभाग में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। वारंटी व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो, इसके लिये सभी प्रबंधन समय रहते करने के दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।