scriptकेंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम विरोधी नीतियों का किया विरोध | Central trade unions oppose anti-labor policies | Patrika News

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम विरोधी नीतियों का किया विरोध

locationग्वालियरPublished: Jul 04, 2020 10:45:43 pm

11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रुप से चेतावनी दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किए

Central trade unions oppose anti-labor policies

Central trade unions oppose anti-labor policies

ग्वालियर. कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा इस “आपदा का फायदा “उठाते हुए श्रम कानूनों में किए गए सभी परिवर्तनों के खिलाफ शुक्रवार को देश की 11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रुप से चेतावनी दिवस मनाते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। इस अवसर पर ग्वालियर की ट्रेड यूनियनों जिनमें इंटक, एटक, सीटू और एआईटीयूसी शामिल है, ने फूलबाग पर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र की श्रम विरोधी नीतियों का पुतला जलाया। तमिलनाडु के नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड में बॉयलर ब्लास्ट होने से जान गवाने वाले कर्मचारियों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदर्शन में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिला सचिव एमके जयसवाल, हरिशंकर माहौर, राज्य सचिव सुनील गोपाल आदि उपस्थित थे।

… इधर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर. कांग्रेस ने थाटीपुर चौराहे पर कोरोना पर विफल नीति के चलते घातक परिणाम सामने आने के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धोखा देने का काम किया। इस दौरान नकली नोट भी उड़ाए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, अमित दुबे, प्रमोद खरे, प्रेम सिंह नेताजी, सत्यवान चौहान, कमलेश इंदौरिया, सीमा समाधिया आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो