ग्वालियरPublished: May 25, 2023 05:05:32 pm
Ashtha Awasthi
बीमारी का बड़ा कारण साबित हो रहे खराब रास्ते
ग्वालियर। खराब सड़कें गाड़ियों के साथ लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही हैं। खस्ता हाल रास्तों पर ड्राइविंग की वजह से सर्वाइकल के मरीजों की गिनती में इजाफा हो रहा है। फिजोथैरेपिस्ट कहते हैं स्पीड़ ब्रेकर भी इन मरीजों की गिनती बढ़ाने में बड़ी वजह हैं। खासकर ऐसे ब्रेकर जो मनमाफिक ऊंचाई के बनाए गए हैं। इन्हें हादसों को काबू करने का हवाला देकर लोग बनवाते हैं लेकिन यह नहीं देखा जाता कि इन पर से गुजरने वालों को ब्रेकर क्रॉस करते वक्त वाहन चालक के शरीर पर क्या असर पड़ेगा।