ग्वालियरPublished: Jul 11, 2023 04:20:50 pm
Ashtha Awasthi
बानमोर से कोटरा तक 78 किलोमीटर क्षेत्र देखती है आरपीएफ
चेन पुलिंग नहीं हो रही कम, दो महीने में 325 लोगों ने रोकी ट्रेन
ग्वालियर। ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में खासतौर से चेन पुलिंग की घटनाएं बढ़ी है। मई- जून में जहां ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। वहीं इन दिनों चेन पुलिंग की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा मई में 170 और जून में 155 लोगों ने चेन पुलिंग की है। यह चेन पुलिंग अधिकांश रात के समय होती है। जब यात्री रात में यात्रा के दौरान सो जाता है। बानमोर से कोटरा तक आरपीएफ लगातार गश्त पर रहती है। उसके बावजूद भी ट्रेनों में चेन पुलिंग हो रही है। चेन पुलिंग का कारण ट्रेनों का स्टॉपेज भी कम होना सामने आ रहा है। ग्वालियर के आसपास झेलम, ताज, पंजाब मेल, मंगला, स्वर्णजयंती आदि में ज्यादा होती है। जून महीने में मथुरा जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों में चेन पुलिंग की गई।