script

ग्राहक बनकर दुकान पर आए और महिला के गले से खींच ले गए चेन

locationग्वालियरPublished: Aug 28, 2019 12:47:17 pm

Submitted by:

monu sahu

महिला ने शोर मचाया तो उनके पड़ोसियों ने लुटेरों को घेर भी लिया, लेकिन बदमाश उन्हें धमका कर छूटकर भाग गए

Chain taken away from woman's neck in gwalior

ग्राहक बनकर दुकान पर आए और महिला के गले से खींच ले गए चेन

ग्वालियर। सुबह-सुबह दो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला दुकानदार के गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाश ग्राहक बनकर आए थे। दोनों ने किराने की दुकान पर बाइक रोकी, उस वक्त महिला दुकान खोल ही रहीं थी, लुटेरों ने दुकान से सिगरेट खरीदी फिर बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींची। उन्हें पकडऩे के लिए महिला ने शोर मचाया तो उनके पड़ोसियों ने लुटेरों को घेर भी लिया, लेकिन बदमाश उन्हें धमका कर छूटकर भाग गए। भूपचंद जैन निवासी संतोषीमाता की बगिया ने बताया घर के पास उनकी किराने की दुकान हैं।
यह भी पढ़ें

अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपए ले जाओ, मामला खत्म करो, परिजनों ने लगाया जाम

पत्नी सुमन (54) भी उनके साथ दुकान पर बैठती हैं। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सुमन ने दुकान खोली थी। उसकी साफ सफाई कर रही थीं तब दोनों लुटेरे आए। उनसे बोले अम्मा सिगरेट दे दो। पांच रुपए देकर लुटेरों ने सिगरेट खरीदी, वहीं खड़े होकर उसे सुलगाया। सुमन उन्हें ग्राहक समझ कर उनके इरादे नहीं भांप पाई, तब एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा हो गया दूसरे ने सुमन के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ी, तो सुमन ने मदद के लिए शोर मचाया।
यह भी पढ़ें

सीआरपीएफ सिपाही भर्ती परीक्षा : सॉल्वरों से दिलाई लिखित परीक्षा, फिजिकल देने आए तो सामने आई सच्चाई

दो पड़ोसी भी घर के बाहर मौजूद थे उन्होंने लुटेरों को पकडऩे के लिए बाइक को घेर लिया, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने उन्हें मारने की धमकी देकर डरा दिया। कुछ देर के लिए पड़ोसी सकपका गए, इसका फायदा उठाकर बाइक चला रहा बदमाश तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा कर भाग गया। लूटी गई चेन की कीमत 38 हजार रुपए है। दोनों लुटेरों के भागने के बाद पुलिस को घटना बताई। जब तक पुलिस अलर्ट होती बदमाश पकड़ से बाहर हो चुके थे।
यह भी पढ़ें

सिंधिया के समर्थक मंत्री ने कलेक्टर को लगाया फोन, बोले खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर करो कार्रवाई



नशेडिय़ों पर शक, सीसीटीवी में फुटेज
सुमन की दुकान के पास सीसीटीवी लगा है, दोनों लुटेरे उसमें दिखे हैं लेकिन कैमरे की क्वालिटी ठीक नहीं होने से चेहरे साफ नहीं दिखा। सुमन भी बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख पाई थीं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बदमाश 25 से 28 साल उम्र के थे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने सिगरेट खरीद कर 5 रुपए भी दिए थे। उनके हुलिया को देखकर आशंका है कि लुटेरे नशेड़ी हो सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो