scriptChambal division in-charge took a meeting at the rest house | बरैया ने कहा: हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं, डेलीगेशन बोले-क्षेत्रीय समर्थन से तय हो प्रत्याशी | Patrika News

बरैया ने कहा: हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं, डेलीगेशन बोले-क्षेत्रीय समर्थन से तय हो प्रत्याशी

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 10:50:23 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-चंबल संभाग के प्रभारी ने ली रेस्ट हाउस में बैठक

बरैया ने कहा: हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं, डेलीगेशन बोले-क्षेत्रीय समर्थन से तय हो प्रत्याशी
बरैया ने कहा: हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं, डेलीगेशन बोले-क्षेत्रीय समर्थन से तय हो प्रत्याशी
श्योपुर। हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं, जमीन तैयार हो चुकी है और प्रत्याशी चयन में निजी संबंध नहीं निभाए जाएंगे और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भेदभाव होगा। जो उम्मीदवार जनता के बीच समर्थन हासिल करने वाला होगा उसी को प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा। वर्तमान में श्योपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक है यह अच्छी बात है लेकिन आने वाले चुनाव के लिए अभी सर्वे चल रहे हैं जो भी नाम निकलकर आएगा, उसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को देंगे। चंबल संभाग प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फूलसिंह बरैया ने यह बात कार्यकर्ताओं के बीच कही है। प्रभारी की बात सुनने के बाद मिलने आए अलग-अलग डेलीगेशन की अगुवाई कर रहे क्षेत्रीय नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि प्रत्याशी का चयन क्षेत्रीय समर्थन से तय किया जाए। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कोई भी जीता हो लेकिन अब आने वाले चुनाव में वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखकर चयन किया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.