scriptचंबल नदी फिर से खतरे पर, 89 गांवों में हाई अलर्ट, यहां पढ़ें गांव के नाम | Chambal river in danger today latest news in hindi | Patrika News

चंबल नदी फिर से खतरे पर, 89 गांवों में हाई अलर्ट, यहां पढ़ें गांव के नाम

locationग्वालियरPublished: Sep 15, 2019 03:22:46 pm

Submitted by:

monu sahu

Chambal river in danger today : 10 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे पर चंबल नदी का जल स्तर 138.20 मीटर पर पहुंचा, श्योपुर में अब तक 831.7 मिमी बारिश

Chambal river in danger latest news in hindi

चंबल नदी फिर से खतरे पर, 89 गांवों में हाई अलर्ट, यहां पढ़ें गांव के नाम

ग्वालियर। एक बार फिर से चंबल नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। जिससे जिले के 89 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार को राजस्थान के कोटा बैराज के 18 गेट खोले गए जिससे 2 दिन में 10 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे पर चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 138.20 मीटर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

पुलिस आरक्षक बोला क्या फायदा इस वर्दी का, जा रहा हूं या तो मर कर लौटूंगा, या मार कर

जिसके और बढ़ जाने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रशासन ने गांवों में हाई अलर्ट की मुनादी करा दी है वहीं क्षेत्रीय अमले को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान में शनिवार को 5.50 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा चुका है।
यह भी पढ़ें

यहां भाजपा भी दो धड़ों में बंटी, विधायक पहुंचे तो दिग्गज पूर्व मंत्री नहीं आई

इधर श्योपुर जिले में अब तक 831.7 मिली बारिश हुई है। इसके चलते चंबल का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले के जिन 89 गांवों में प्रशासन ने हाइअलर्ट जारी किया है। उन पर नजर रखने के लिए तहसीलदारों ने पटवारी, कोटवार, सरपंच व सचिव को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें

भाई तु नहीं दे पाएगा परीक्षा और दोस्त की जगह एग्जाम में बैठ गया पवन

इन गांव के हालात ज्यादा खराब
मुरैना तहसील के नायक पुरा पंचायत का नदुआ पुरा इस बार पुन: टापू बन चुका है। इस गांव के चारों तरफ पानी भर चुका है। वहीं जैतपुर, भानपुर।
सबलगढ़ की बटेश्वरा पंचायत का गांव रतियापुरा, बटेश्वरा, भियाना, कलर घटी, हबुआ पुरा के अलावा अटार, लक्ष्मण पुरा, मदनपुरा, रहू गांव।
झुंडपुरा के पास स्थित करजोनी, भर्रा, पहारपुरा के अलावा कडावना पंचायत के झेद, कोडरेकापुरा, वेदपुरा गांव।
अंबाह के रामगढ़, कछपुरा, किसरोली, होला पुरा, विच पाई, दलजीत का पुरा, राम सिंह की घड़ी, काछीन का पुरा, चुस्सलई, साडू पुरा। पोरसा के सुखध्यान का पुरा, इंद्रजीत सिंह का पुरा, रामगढ़ गांव के इर्द गिर्द चंबल नदी का पानी पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

समर्थकों के साथ ट्रेन में बैठें कांग्रेस के यह दिग्गज नेता, फिर खींची चेन और बोले मैं MLA हूं.

….

सावधान रहें! अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में अभी भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही। कम दबाव का क्षेत्र लगातार पांचवें दिन प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी अनूपपुर, कोटा, सीधी, भागलपुर से होकर पूर्वी असम से होकर बांग्लादेश तक फैली हुई है। इसके चलते नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर जिलों में अति भारी बरसात की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। देवास, इंदौर, सीहोर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुरकलां, गुना शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो