ग्वालियर

भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगा छप्पन भोग

आज होंगे मत्स्य अवतार के दर्शन

ग्वालियरNov 12, 2019 / 01:32 am

राजेंद्र ठाकुर

भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगा छप्पन भोग

ग्वालियर| जनकगंज स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दस दिवसीय वार्षिकोत्सव मैं आज 56 भोग लगाए गए जिसमें तरह-तरह के पकवान प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को अर्पित किए गए गौरतलब है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर का ये 190 स्थापना दिवस मना रहा है उसी तारतम्य आज श्री जी का छप्पन भोग दर्शन मंदिर में सजाए गए जिसमें भक्तों द्वारा 151 किलो के मीठे और नमकीन व्यंजन प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को अर्पित किए गए जिसका प्रसाद वितरण मंगलवार को होगा साथ ही मंगलवार को ही मत्स्य भगवान की झांकी के दर्शन होंगे साथ ही भगवान के रूप की कथा भी भक्तों के लिए भक्तों को सुनाई जाएगी. 13 नवंबर बुधवार को श्री जी की पालकी यात्रा सुबह 7:30 पर मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी जनक गंज चावड़ी बाजार होगा वापस मंदिर पहुंचेगी.
हर शुक्रवार को होती है भक्तों की भीड़: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। हर शुक्रवार को मंदिर पर भक्तों का जमावड़ा लगता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.