ग्वालियरPublished: Feb 05, 2023 06:19:20 pm
Ashtha Awasthi
मार्च तक आइओसीएल 230 तो बीपीसीएल खोलेगा 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन
ग्वालियर। सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसीएल) ने सूबे में वर्ष 2022-23 में 230 तो भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 100 इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा है, वहीं राज्य के 23 जिलों मेे सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर 200 इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके हैं। प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने पिछले साल के बजट में इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) चार्जिंग स्टेशन खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलने को देखते हुए एचपीसीएल भी इस दिशा में काम कर रही है।