बैंक से सांठगांठ, पुलिस को छकाया रविवार को पुलिस ने जोनपुर में मेंहदी हसन को दबोचने के लिए दविश दी। उसने घर में दफ्तर बना रखा है। उस वक्त वहीं मौजूद था। पुलिस आई पता चलने पर बाहर से ताला लगवा कर अंदर बैठ गया। घरवाले भी उसे बाहर जाना बताते रहे। लेकिन जिस कमरे में था उसका एसी चालू था। इस पर पुलिस को शक हो गया। ऑफिस का ताला तोड़ा तो ठग अंदर मिल गया। पुलिस का कहना है ठगी का पैसा मेंहदी हसन के एसबीआई के जोनपुर खाते में जमा हुआ था। उसका ब्यौरा हासिल करने की कोशिश की लेकिन बैंक ने जवाब नहीं दिया।
इनका कहना है ठग ने कारोबारी से सवा दो करोड़ की ठगी की थी। तमाम कोशिश के बाद ठग हाथ नहीं आ रहा था। उसकी ठोस लोकेशन मिलने पर दविश दी। जालसाज द$फतर में दुबका था। वहां से राउंडअप किया।
शैलेन्द्र भार्गव मुरार टीआई