scriptवो बोला मैं 12 साल से करता हूं एक लड़की से प्यार, पहले दिन खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां, मैंने पी लिया फिनायल, फिर भी बच गई जिंदा | CISF jawan's wife lodged FIR | Patrika News
ग्वालियर

वो बोला मैं 12 साल से करता हूं एक लड़की से प्यार, पहले दिन खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां, मैंने पी लिया फिनायल, फिर भी बच गई जिंदा

मेरे पिता ने शादी में 20 लाख रुपए खर्च किए थे, बड़ी धूमधाम से हम दोनों की शादी हुई थी.

ग्वालियरJun 02, 2022 / 10:19 am

Subodh Tripathi

वो बोला मैं 12 साल से करता हूं एक लड़की से प्यार, पहले दिन खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां, मैंने पी लिया फिनायल, फिर भी बच गई जिंदा

वो बोला मैं 12 साल से करता हूं एक लड़की से प्यार, पहले दिन खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां, मैंने पी लिया फिनायल, फिर भी बच गई जिंदा

ग्वालियर. मेरे पिता ने शादी में 20 लाख रुपए खर्च किए थे, बड़ी धूमधाम से हम दोनों की शादी हुई थी, लेकिन पहली रात को ही मेरे पति ने ऐसी बातें बताई सुनकर मैं भी हैरान रह गई, उन्होंने कहा मैं 12 साल से एक लड़की से प्यार करता हूं, उन्होंने मुझे गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी, मैं कुछ ही दिनों में इतनी परेशान हो गई कि मैंने आत्महत्या करने के लिए फिनायल भी पी लिया था, लेकिन मैं बच गई, मुझसे २५ लाख रुपए की दहेज की मांग करते हैं, मुझे मारते पीटते हैं। अब मैं कहां जाऊं।

ये बात मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक पीडि़त महिला ने बताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, कदम साहब का बाड़ा निवासी हर्षलता (24) पुत्री मुन्ना लाल ने बताया कि उसकी शादी जनवरी 2021 में सिरोल हुरावली के मुकेश मान्या से हुई थी। उनके पति सीआईएसएफ में जवान होकर वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ है। महिला ने बताया कि उनके पिता ने शादी में करीब 8 लाख रुपए नकदी के साथ ही करीब 20 लाख रुपए की शादी की, लेकिन अच्छी शादी करने के बाद भी उनके घरवालों की डिमांड कम नहीं हुई, उन्होंने शादी के बाद फिर 25 लाख रुपए दहेज की मांग कर डाली। महिला ने बताया कि मेरे साथ सास वैजंती व देवर विवेक भी मारपीट करता है, मुझे घर से निकाल दिया है, मुझे शादी के बाद इतना परेशान करने लगे थे कि छह माह बाद ही मैंने मौत को गले लगाने के लिए फिनायल पी लिया था, लेकिन मेरी जान बच गई।

 

उस समय पति ने मुझे कभी परेशान नहीं करने का वादा भी किया था, लेकिन बाद में फिर वही हाल हो गए, मेरे पति ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन भी कर दिया है, शादी की पहली रात से ही मुझे परेशान किया जाने लगा, मुझे पहले ही गर्भ निरोधक गोलियां खिलाई जाने लगी, मैंने दहेज की मांग पूरी करने में अपने घरवालों की असमर्थता बताई तो मेरे साथ मारपीट की गई। इस मामले में महिला ने महिला थाने पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो