scriptCity's textile market remained closed in protest against GST | जीएसटी के विरोध में बंद रहा शहर का कपड़ा बाजार | Patrika News

जीएसटी के विरोध में बंद रहा शहर का कपड़ा बाजार

locationग्वालियरPublished: Dec 31, 2021 10:21:14 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

- दिन भर काम बंद किया विरोध प्रदर्शन, करीब 10 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

जीएसटी के विरोध में बंद रहा शहर का कपड़ा बाजार
जीएसटी के विरोध में बंद रहा शहर का कपड़ा बाजार
ग्वालियर. केंद्र सरकार की ओर से कपड़ों पर बढ़ाए जा रहे जीएसटी के खिलाफ प्रदेश सहित ग्वालियर के कपड़ा कारोबारियों ने भी गुरुवार को अपनी दुकानें-प्रतिष्ठान बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। कपड़ा कारोबारियों ने इस दौरान व्यापारी एकता जिंदाबाद और जीएसटी वापस लो जैसे नारे भी लगाए। 1 जनवरी से सरकार कपड़ों पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने जा रही है, इसे देखते हुए कपड़ा कारोबारियों ने आंदोलन का रूख किया है। गुरुवार को शहर के नया बाजार, गांधी मार्केट, दही मंडी, हेमराज मार्केट, नई सडक़, उपनगर ग्वालियर, मुरार के बजाज खाना आदि जगहों पर कपड़े की दुकानें बंद रहीं। इस दौरान कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक परेशान होते दिखाई दिए। वहीं महाराज बाड़ा स्थित नारायण दास क्लॉथ मार्केट में कुछ कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोल रखीं थीं और ग्राहकी भी कर रहे थे। इस पर दूसरे कपड़ा कारोबारियों ने विरोध जताया तो इन कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली थीं। दी ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन नया बाजार के सचिव विजय जाजू ने बताया कि इस एक दिवसीय बंद से कपड़े की थोक व फुटकर कपड़े का करीब 8 से 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.