scriptClasses were started to make ten children literate, now one thousand g | दस बच्चों को साक्षर बनाने शुरू की थीं कक्षाएं, अब एक हजार सरकारी स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ा | Patrika News

दस बच्चों को साक्षर बनाने शुरू की थीं कक्षाएं, अब एक हजार सरकारी स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ा

locationग्वालियरPublished: Sep 08, 2023 12:30:47 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

4 राज्यों के 18 जिले में 1 लाख बच्चों का संवर रहा भविष्य

दस बच्चों को साक्षर बनाने शुरू की थीं कक्षाएं, अब एक हजार सरकारी स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ा
दस बच्चों को साक्षर बनाने शुरू की थीं कक्षाएं, अब एक हजार सरकारी स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ा
ग्वालियर.

आने वाला समय डिजिटल लर्निंग का है। गवर्नमेंट स्कूल के बच्चे अन्य बच्चों से पीछे न रह जाएं, इसके लिए मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ा। 2014 में मजदूरों के 10 बच्चों को पढ़ाने से शुरू की जर्नी आज एक लाख बच्चों का भविष्य संवारने तक का सफर तय कर चुकी है। फाउंडर एंड सीईओ अभिषेक दुबे ने बताया कि अभी तक हम 4 राज्यों के 18 जिलों में एक हजार सरकारी स्कूल में डिजिटल लर्निंग क्लास बना चुके हैं। 2025-26 तक हमारा लक्ष्य 5 हजार स्कूल को कवर करना है। अपने इस प्रयास के लिए अभिषेक को फोब्र्स ने अंडर-30 में शामिल किया। साथ ही लिंक्डइन के टॉप वॉइस 2023 में भी वे शामिल हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.