scriptClouds, rain and strong winds are expected for the next five days | ओलों की बारिश, जानें आने वाले 6 दिनों तक दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम? | Patrika News

ओलों की बारिश, जानें आने वाले 6 दिनों तक दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?

locationग्वालियरPublished: Mar 17, 2023 09:20:22 pm

- कहीं बिजली गिरने से मौत हुई तो कही फसलें जलीं
- बादल, बारिश और तेज हवाओं के आसार-अगले पांच दिनों तक

rain_in_mp.jpg

भोपाल। प्रदेशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों मे बारिश व ओले गिरे, वहीं मौसम विभाग की मानें तो ने अगले पांच दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। विभाग के अनुसार, अशोक नगर, रायसेन के साथ ही सागर जिले में भी ओले गिरे हैं। रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई, जबकि जबलपुर और नर्मदापुरम क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.